Exit Poll को पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किया खारिज, कहा- कांग्रेस करेगी अच्छा प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Exit Poll को पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किया खारिज, कहा- कांग्रेस करेगी अच्छा प्रदर्शन

cm amarinder singh (फाइल फोटो)

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को जारी विभिन्न एग्जिट पोल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. अधिकांश रायशुमारी में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को स्पष्ट या स्पष्ट बहुमत के करीब बताया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 9-10 सीटें आने की संभावना जताई गई है.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'ज्यादातर अनुभव यही बताता है कि अगर मैं पंजाब में वोटर के रुखों का अध्ययन करूंगा तो मैं पूरी तरह सही अनुमान नहीं लगा पाऊंगा. इसलिए यह एग्जिट पोल कैसे सही हो सकता है.'

ये भी पढ़ें: एक फिर चला मोदी का मैजिक, अधिकांश चैनलों के Exit Poll में NDA को पूर्ण बहुमत

अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी वह एग्जिट पोल के अनुमान 9-10 सीट से ज्यादा हासिल करने की उम्मीद करते हैं.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब की 13 संसदीय सीटों पर रविवार को करीब 59 फीसदी मतदान हुआ.

Source : IANS

exit polls punjab amarinder singh General Election 2019
Advertisment