/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/30/Priyanka-Gandhi-82-5-69.jpg)
फाइल फोटो
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद बहन प्रियंका गांधी का भी एक संवेदनशील चेहरा सामने आया है. दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रियंका उत्तर प्रदेश में चुनावी दौरे पर हैं. अयोध्या में चुनावी दौरे के दौरान ही प्रियंका ने एक घायल व्यक्ति की मदद की. साथ ही उसके हाथ में मरहम-पट्टी भी की. हुआ यूं कि नुवावा कुंआ इलाके में चुनावी अभियान के दौरान प्रयागराज से आए एक पार्टी कार्यकर्ता विशाल सोनकर, प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी का एक चित्र भेंट करना चाहते थे. चित्र भेंट करने के दौरान ही उसका शीशा टूट गया और विशाल को उससे चोट लग गई. विशाल के हाथ से खून बहता देख प्रियंका गांधी ने खुद विशाल के हाथ में दवा लगाई और पट्टी बांधी. साथ ही उन्होंने एंबुलेंस को बुलाने के साथ ही उनका इलाज करने के भी निर्देश दिए.
After Rahul, now Priyanka turns good Samaritan, helps injured worker
Read @ANI story | https://t.co/SfgnqdGJXLpic.twitter.com/P1pn4fK610
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2019
बता दें कि बुधवार को राजस्थान के पत्रकार राजेंद्र व्यास सड़क हादसे में घायल हो गए थे. हादसे के वक्त राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था. राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाई
और पत्रकार को बैठाकर अस्पताल लेकर गए. व्यास सेंट्रल दिल्ली में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. वह राजस्थान में एक अखबार कंपनी के मालिक हैं. वायरल हुए वीडियो में दिख रहा था कि राहुल गांधी घायल पत्रकार के सिर पर लगी चोट को रूमाल से पोछ रहे थे.
यह भी देखें: घायल पत्रकार को AIIMS ले गए राहुल गांधी देखिए VIDEO
Source : ANI