/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/Priyanka-gandhi-name-plate-76-5-69.jpg)
प्रियंका गांधी का लगाया गया बोर्ड
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और यूपीए चेयरपर्सन की बेटी सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने आधिकारिक तौर पर पार्टी महासचिव का पद संभाल लिया है. खासबात यह है कि उन्हें कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के बगल वाला कमरा दिया गया जहां कभी उनकी दादी इंदिरा गांधी बैठकर पार्टी का काम किया करती थीं. उनके कमरे के बाहर कांग्रेस महासचिव और उनके नाम का बोर्ड लगा दिया गया है. 10 जनपथ स्थित पार्टी मुख्यालय में आज ही प्रियंका गांधी यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगी.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी जब अमेरिका में अपनी बेटी का इलाज करा रही थीं तो उसी वक्त उन्हें राहुल गांधी ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल करते हुए महासचिव का पद दिया था. प्रियंका गांधी को पार्टी की तरफ से पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दी गई है जहां कांग्रेस की हालत बेहद कमजोर है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है.
खासबात यह है कि प्रियंका गांधी को पार्टी में शामिल करने के बाद राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी भूमिका सिर्फ यूपी तक ही सीमित नहीं रहेगी और पूरे देश में उनका पार्टी की तरफ से अहम रोल होगा. प्रियंका गांधी कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बाद 10 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान होने वाली पार्टी की रैली में शिरकत कर सकती हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने इस योजना में बदलाव किया है और प्रियंका कुंभ में स्नान करके अपने उत्तर प्रदेश मिशन की शुरुआत कर सकती हैं.
Source : News Nation Bureau