प्रियंका गांधी लखनऊ के रोडशो में जिस बस का कर रही हैं इस्‍तेमाल, उसके साथ जुड़ा है लकी चार्म

आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि उस बस के साथ एक लकी चार्म जुड़ा हुआ है. इसलिए प्रियंका गांधी के लिए भी उसी बस का इंतजाम किया गया है.

आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि उस बस के साथ एक लकी चार्म जुड़ा हुआ है. इसलिए प्रियंका गांधी के लिए भी उसी बस का इंतजाम किया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी लखनऊ के रोडशो में जिस बस का कर रही हैं इस्‍तेमाल, उसके साथ जुड़ा है लकी चार्म

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की बस से रोडशो कर रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा (ANI)

प्रियंका गांधी लखनऊ के रोडशो में जिस बस की सवारी कर रही हैं, आप जानते हैं वो बस कौन सी है. आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि उस बस के साथ एक लकी चार्म जुड़ा हुआ है. इसलिए प्रियंका गांधी के लिए भी उसी बस का इंतजाम किया गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ रोडशो में इस्‍तेमाल की जा रही बस वहीं है, जिस पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य में चुनावों के दौरान रोडशो किया था. उसी बस से प्रचार करके अमरिंदर सिंह को जीत हासिल हुई थी.

Advertisment

अमरिंदर सिंह की जीत के चलते ही यह बस प्रियंका गांधी के लिए अरेंज की गई है. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में इसी बस में सफर कर जीत दर्ज की थी. इस बस में 10 से 15 लोग सफर कर सकते हैं और इस बस में वो सारी सुविधाएं हैं, जो एक वीवीआईपी को चाहिए होती है. बस पूरी तरह बुलेट प्रूफ है.

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे के दिन ही प्रियंका गांधी वाड्रा को बड़ी जिम्‍मेदारी देने की घोषणा की थी. प्रियंका गांधी को महासचिव नियुक्‍त कर राहुल गांधी ने उन्‍हें पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में पार्टी के कायाकल्‍प करने की जिम्‍मेदारी सौंपी है. इसके अलावा ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. केसी वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी.

Source : Vishal Thakur

congress priyanka-gandhi priyanka-gandhi-vadra UP up politics Capt Amrinder Singh Lucknow Roadshow Lucky Bus
Advertisment