उज्जैन: बाबा महाकाल की शरण में प्रियंका गांधी, किया शिवलिंग का जलाभिषेक

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी अब रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी.

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी अब रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उज्जैन: बाबा महाकाल की शरण में प्रियंका गांधी, किया शिवलिंग का जलाभिषेक

कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रियंका आज पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सबसे पहले उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए. प्रियंका गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) में शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी साथ में मौजूद रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM Modi : रतलाम में बोले पीएम मोदी-कांग्रेस को मुझे गाली देने में खुशी मिलती है

हालांकि महाकाल दर्शन करने के पश्चात प्रियंका गांधी को उज्जैन (Ujjain) में रोड शो करना था, लेकिन अनुमति नहीं न मिलने पर उनके रोड शो को रद्द करना पड़ा है. इसके बाद अब प्रियंका गांधी रतलाम के लिए रवाना हो गई हैं. रतलाम में प्रियंका एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करेंगी.

यह भी पढ़ें- दिग्‍विजय सिंह ने नहीं डाला वोट तो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऐसा चोट कि...

बता दें कि राज्य की 29 सीटों में से 21 सीटों पर बीते तीन चरणों में मतदान हो चुका है और चौथे चरण में रतलाम (Ratlam) सहित आठ सीटों पर 19 मई को मतदान होने वाला है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Mahakaleshwar temple in Ujjain priyanka-gandhi-vadra Priyanka Gandhi Ujjain Ujjain
Advertisment