/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019priyankagandhi-46.jpg)
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज और स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को केरल के अरीकोड में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ इंदिरा गांधी से जुड़ी एक याद साझा की.
PG Vadra in Areekode,Kerala:Not many people know Indira Ji,my grandmother used to watch World Cup Soccer. In 1982 we were watching the final,I asked her,'Who're you cheering for?'.She said,'India isn't playing so I'll cheer for Italy,today.' My son&Rahul Ji are great soccer fans. pic.twitter.com/xyIB4Mg0w0
— ANI (@ANI) April 20, 2019
प्रियंका ने कहा, बहुत लोग नहीं जानते होंगे कि मेरी दादी इंदिरा गांधी फुटबॉल की बड़ी प्रसंशक थीं. उन्होंने मेरे साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप भी देखा था. उन्होंने आगे कहा, 1982 में जब हम वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देख रहे थे तो मैंने उनसे पूछा था कि आप किस टीम का समर्थन कर रही हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा था कि भारत इसमें नहीं खेल रहा है तो मैं इटली का समर्थन कर रही हूं. उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी फुटबॉल के बड़े फैन हैं.