/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/24/modi-priyanka-45.jpg)
प्रियंका गांधी वाड्रा और पीएम नरेंद्र मोदी
पहले देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस जहां एक के बाद एक तूफानी रैलियां कर रही हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉक के माध्यम से वंशवाद के बाद अब चौकीदार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है.
यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा से क्या खत्म होगा 34 साल का सूखा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'गन्ना किसानों के परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं. मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती. किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है. इसका मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप्प हो जाता है. यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं.'
गन्ना किसानों के परिवार दिनरात मेहनत करते हैं। मगर उप्र सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप्प हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं। pic.twitter.com/LIBbwamdrS
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2019
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, वंशवाद राजनीति की सबसे बड़ी संस्था है. बीजेपी पिछले पांच साल से मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर हमला बोल रही है. अब पीएम को जनता को मूर्ख समझना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के ब्लॉग का पलटवार किया है. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के चार दिवसीय दौरे पर थीं. यहां वह प्रयागराज से बोट यात्रा के जरिए वोटों को साधने की कोशिश कीं.
Source : News Nation Bureau