logo-image

सुबह-सुबह प्रियंका गांधी का उत्‍तर प्रदेश के CM योगी आदित्‍यनाथ पर Tweet Strike

दो दिन से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बीच ट्वीट वार चल रहा है.

Updated on: 25 Mar 2019, 09:17 AM

नई दिल्‍ली:

दो दिन से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बीच ट्वीट वार चल रहा है. आज सुबह यानी सोमवार को प्रियंका गांधी ने योगी आदित्‍यनाथ पर ट्वीट स्‍ट्राइक (Tweet Strike)कर दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर के जरिए शिक्षामित्रों का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने लिखा,' उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की मेहनत का रोज़ अपमान होता है, सैकड़ों पीड़ितों नें आत्महत्या कर डाली. जो सड़कों पर उतरे सरकार ने उनपर लाठियां चलाई, रासुका दर्ज किया. भाजपा के नेता टीशर्टों की मार्केट्टिंग में व्यस्त हैं, काश वे अपना ध्यान दर्दमंदों की ओर भी डालते.

बता दें  रविवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'गन्ना किसानों के परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं. मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती. किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है. इसका मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप्प हो जाता है. यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं.'

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा से क्‍या खत्‍म होगा 34 साल का सूखा, खिसक चुकी है कांग्रेस की राजनीतिक जमीन

इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के हमले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने लिखा, 'हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है, हमने लंबित 57 हजार 800 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान किया है. ये रकम कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है. पिछली सपा-बसपा सरकारों ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया, जिससे किसान भुखमरी का शिकार हो रहा था.'

योगी ने ट्वीट किया, 'किसानों के ये 'तथाकथित' हितैषी तब कहां थे, जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर थे. इनकी नींद अब क्यों खुली है? प्रदेश का गन्ना क्षेत्रफल अब 22 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है. किसान अब खुशहाल हैं.'

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, चौकीदार को लेकर कह दीं ये बड़ी बात

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, वंशवाद राजनीति की सबसे बड़ी संस्था है. बीजेपी पिछले पांच साल से मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर हमला बोल रही है. अब पीएम को जनता को मूर्ख समझना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के ब्लॉग का पलटवार किया है. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के चार दिवसीय दौरे पर थीं. यहां वह प्रयागराज से बोट यात्रा के जरिए वोटों को साधने की कोशिश कीं.