प्रियंका गांधी
कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही है. वे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी और इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करेंगी. प्रियंका गाांधी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamla Nath) भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- आज भी मध्य प्रदेश में हुंकार भरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रतलाम में होगी रैली
कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी दोपहर 12.45 से 1.15 बजे तक उज्जैन(Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी. उसके बाद हेलिकॉप्टर से रतलाम पहुंचकर दोपहर दो बजे से तीन बजे तक कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में मौजूद रहेंगी. जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी हेलिकॉप्टर से रतलाम से इंदौर (Indore) पहुंचेंगी और वहां कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में शाम चार बजे से छह बजे के बीच रोड शो करेंगी.
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह पर शिवराज चौहान का हमला, बोले- वो डरे हुए हैं, उनकी हार निश्चित
बता दें कि राज्य की 29 सीटों में से 21 सीटों पर बीते तीन चरणों में मतदान हो चुका है और चौथे चरण में रतलाम (Ratlam) सहित आठ सीटों पर 19 मई को मतदान होने वाला है.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS