/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/sonia-snack-27.jpg)
फोटो - साभार - ANI
उत्तर प्रदेश पूर्व की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज वो रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान सपेरों से मुलाकात करने पहुंची. प्रियंका गांधी ने सपेरों से मुलाकात के दौरान जहरीले सांपों को अपने हाथों में लिया. प्रियंका गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में प्रियंका गांधी सपेरे से बात चीत करती हुई नजर आती हैं. बातचीत के दौरान सपेरे के पिटारे से एक सांप निकल कर बाहर आ जाता है जिसे सपेरा दोबारा पिटारे में डालता है इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सांप को हाथ में लेकर देखती हैं.
#WATCH Priyanka Gandhi Vadra, Congress General Secretary for Uttar Pradesh (East) meets snake charmers in Raebareli, holds snakes in hands. pic.twitter.com/uTY0R2BtEP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने सांप की पूजा अर्चना भी की साथ ही पीपल के पेड़ की भी पूजा की. रायबरेली में प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा अलग-अलग है। हम हमेशा उनसे लड़ेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से बीजेपी को फायदा न हो. हम मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, हमारे उम्मीदवार भी मजबूत हैं.