प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा मैसेज, लखनऊ आ रहे हैं, मिलकर नई राजनीति की शुरुआत करेंगे

पूर्वी यूपी की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी की बागडोर अपने हाथ में थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार से चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं.

पूर्वी यूपी की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी की बागडोर अपने हाथ में थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार से चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा मैसेज, लखनऊ आ रहे हैं, मिलकर नई राजनीति की शुरुआत करेंगे

प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो : ANI)

पूर्वी यूपी की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और पश्चिमी यूपी की बागडोर अपने हाथ में थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) सोमवार से चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं. उनके दौरे से पहले लखनऊ में चारों तरफ कांग्रेस के बैनर-पोस्टर लगे पड़े हैं. 11 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक राहुल, प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) रोड शो करते हुए पहुंचेंगे.

Advertisment

चुनावी अभियान शुरू करने से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने एक ऑडियो जारी किया है. जिसमें वो उन्होंने कहा जनता से कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील कर रहे हैं. प्रियंका ने ऑडियो जारी करते हुए कहा-

नमस्कार 'मैं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा, कल आप सब से मिलने लखनऊ आ रही हूं. मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.'

इसे भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब, मोदी या राहुल में से कौन बनेगा प्रधानमंत्री

वैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने भी ऑडियो जारी किया है, जो ऐसे हैं...नमस्कार मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) बोल रहा हूं, कल मैं आपके बीच उत्तर प्रदेश आ रहा हूं, उत्तर प्रदेश के युवा को भविष्य का रास्ता चाहिए और प्रदेश को बदलाव चाहिए, आइये हमारे साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइये, धन्यवाद जय हिंद.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा 9 घंटे मेगा रोड शो करेगी. इसके साथ ही इन चार दिनों में वो 42 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जड़ मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने 12 और 13 फरवरी को हर लोकसभा सीट के लिए एक-एक घंटे तय किए हैं. इस दौरान स्थानीय नेता सीधे प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात करेंगे. दौरे के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से बैठक होगी. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) 38 सीटों के लिए चुनावी मंथन करेंगे.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 Jyotiraditya Scindia rahul gandhi congress BJP Uttar Pradesh priyanka-gandhi-vadra priyanka-gandhi
Advertisment