राजनीति में कौन कब किसका साथ छोड़ दे और कब किसी का दामन थाम ले किसी को खबर नहीं होती है. खासकर चुनाव के दौरान तो पार्टी से वेबफाई करने का दौर तेज हो जाता है. कभी कांग्रेस के लिए बेबाक राय रखने वाली प्रियंका चतुर्वेदी अब शिवसेना के साथ खड़ी नजर आएंगी. शुक्रवार यानी आज प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हो गई और कहा कि वो पार्टी के लिए लड़ेंगी. प्रियंका चतुर्वेदी से जब पूछा गया कि उन्होंने स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर वार किया था और गाना गया था तो अब क्या वो अब भी जारी रहेगा. जिसपर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'अगर आप शिवसेना को ही देखते हैं तो पिछले पांच सालों में जहां-जहां सरकार ने गलत काम किए हैं तो उन्होंने इसके खिलाप आवाज उठाई है...और गाना मैं गाती रहूंगी.'
शिवसेना का सदस्यता लेने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि क्यों उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. 39 साल की चतुर्वेदी ने कहा, 'मैंने बिना किसी स्वार्थ के कांग्रेस पार्टी की 10 वर्षो तक सेवा की. लेकिन, पार्टी ने मेरी शिकायत को दरकिनार कर दिया, जबकि यह मामला शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया गया था.'
इसे भी पढ़ें: Lok sabha Election 2019: गठबंधन पर बोले AAP नेता, कांग्रेस को सोचने का दिया आखिरी मौका
चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं को दोबारा बहाल किए जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपना दर्द बयां किया था. लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. कांग्रेस छोड़ने की मुख्य वजह उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना है.
Source : News Nation Bureau