आज भी मध्य प्रदेश में हुंकार भरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रतलाम में होगी रैली

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कल इंदौर और खंडवा में जनसभाओं को संबोधित किया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कल इंदौर और खंडवा में जनसभाओं को संबोधित किया था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
आज भी मध्य प्रदेश में हुंकार भरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रतलाम में होगी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के सातवें चरण और मध्य प्रदेश के चौथे चरण का प्रचार तेज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनसभाएं करने वाले हैं. पीएम मोदी आज आज प्रदेश के रतलाम संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह पर शिवराज चौहान का हमला, बोले- वो डरे हुए हैं, उनकी हार निश्चित

बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)11 बजे हवाई मार्ग से रतलाम पहुंचेंगे और यहां के सैलाना रोड स्थित हवाई पट्टी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की मालवा अंचल में यह लगातार दूसरे दिन सभा है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब नेताओं पर दर्ज राजनीतिक केस होंगे खत्म, जानिए सरकार ने क्यों उठाया ये कदम

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कल इंदौर (Indore) और खंडवा में जनसभाओं को संबोधित किया था. बता दें कि राज्य की 29 सीटों में से 21 सीटों पर बीते तीन चरणों में मतदान हो चुका है और चौथे चरण में मालवा अंचल में रतलाम (Ratlam) सहित आठ सीटों पर 19 मई को मतदान होने वाला है.

यह वीडियो देखें- 

Source : IANS

madhya-pradesh Ratlam Narendra Modi In Ratlam Pm Modi In Ratlam Ratlam Pm Modi
Advertisment