CAG रिपोर्ट आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किए कई कटाक्ष, जानिए स्पीच की 10 सबसे बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधार ने गरीबों को ताकत दी है. आधार दुनिभा भर के लिए एक अजूबा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
CAG रिपोर्ट आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किए कई कटाक्ष, जानिए स्पीच की 10 सबसे बड़ी बातें

image: loksabha tv

राफेल विवाद पर संसद में CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सांसदों को संबोधित किया. बता दें कि आज पेश हुई CAG रिपोर्ट में यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार द्वारा किया गया रक्षा सौदा फायदेमंद था. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि उन्हें पहली बार पता चला कि गले मिलना और गले पड़ना, दोनों अलग-अलग बाते हैं. पीएम मोदी के भाषण से पहले समाजवादी पार्टी के संयोजक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनें. मुलायम सिंह ने अपने बात पर जोर देते हुए कहा कि पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं और हमारी बहुत मदद करते हैं. 

Advertisment

आइए जानते हैं संसद में की गई पीएम मोदी की 10 सबसे बड़ी बातें-

  • मुलायम सिंह ने और अच्छा काम करने की शुभकामना दी है.
  • सदन में कई बार भूकंप की बातें हुईं, लेकिन अच्‍छा हुआ कि अब तक कोई भूकंप नहीं आया.
  • जो कानून आजादी के बाद नहीं बने, उसे हमने बनाया.
  • संसद में 219 बिल पेश किए गए, जिसमें 203 बिल इस सदन ने पास किए.
  • आधार ने गरीबों को ताकत दी, आधार दुनिभा भर के लिए एक अजूबा है.
  • कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून बनाया. बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ा कानून भी इसी सदन में बना.
  • विदेश में जमा कालेधन के खिलाफ बहुत बड़ा कानून इसी सदन में बना.
  • भारत ने बांग्लादेश से जमीन विवाद सुलझाया.
  • भारत दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना.
  • पहली बार सबसे ज्यादा 44 महिला सांसद चुनकर आईं.
  • बिना कांग्रेस गोत्र वाली पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.
  • स्पीकर ने मूल्यों के आधार पर फैसले लिए.

गौरतलब है कि आज बजट सत्र का आखिरी दिन था, इसके साथ ही आज 16वीं लोकसभा का भी अंत हो गया. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही 17वीं लोकसभा की शुरूआत होगी.

Source : Sunil Chaurasia

Loksabha Elections 2019 Narendra modi speech Narendra Modi CAG report Rafale Deal
      
Advertisment