ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला कहा-आरोप साबित करो नहीं तो जेल भेजूंगी

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला कहा-आरोप साबित करो नहीं तो जेल भेजूंगी

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की धरती इस समय बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच सियासी जंग के मैदान में तब्दील हो गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का भाई बताते हुए चुनौती दी कि वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं. साथ ही अमित शाह और पीएम मोदी को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और टीएमसी के बीच लड़ाई उठक-बैठक कराने और जेल भेजने तक पहुंच गई है.

Advertisment

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का भाई बताते हुए चुनौती दी कि वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं. साथ ही अमित शाह और पीएम मोदी को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली.

यह भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ के गृह जिले के इस गांव में 3 पीढ़ी से न बारात निकली और न ही आई, वजह बहुत ही चौंकाने वाली है

ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि वह विद्यासागर की मूर्ति बनवाएंगे. बंगाल के पास मूर्ति बनाने के पैसे हैं. क्या वह 200 साल पुराना हेरिटेज लौटा सकते हैं? हमारे पास सबूत है और आप कह रहे हैं कि टीएमसी ने किया है. क्या आपको शर्म नहीं आती है? इतना झूठ बोलने के लिए उन्हें उठक-बैठक करनी चाहिए. आरोप साबित करिए नहीं तो मैं आपको जेल भेजूंगी.'

ममता बनर्जी ने रैली में कहा, 'पिछली रात हमें मालूम चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी ताकि नरेंद्र मोदी की रैली के बाद हम कोई रैली न कर सकें. चुनाव आयोग बीजेपी का भाई है, पहले यह निष्पक्ष था और अब देश में हर कोई कह रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी को बिक गया है।'

जेल जाने को तैयार हूं: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा, 'मुझे बुरा लग रहा है लेकिन मेरे पास और कुछ कहने को नहीं है. मैं यह कहने के लिए जेल जाने को तैयार हूं. मैं सच कहने से डरती नहीं हूं.' बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बवाल और समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति टूटने के बाद से टीएमसी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

Source : News Nation Bureau

West Bengal BJP Lok Sabha Elections Prime Minister Narendra Modi Mamta Banerjee amit shah PM modi
Advertisment