पीएम मोदी ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, नामदार पर साधा निशाना

बोले पीएम मोदी, नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स का टैलेंट पहले से ही था, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की

बोले पीएम मोदी, नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स का टैलेंट पहले से ही था, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, नामदार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के उदयपुर में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में भाग लिया. लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. मोदी ने कहा कि मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स का टैलेंट पहले से ही था, लेकिन कांग्रेस ने कभी चिंता नहीं की. हजारों टैलेंटेड बेटे-बेटियां गांव-गांव में मौजूद हैं. हमारी सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के साथ मणिपुर को देश का स्पोर्टिंग हब बनाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - डबल डच कॉन्टेस्ट ऑफ इंडिया में दिल्ली ने मारी बाजी, विजेता टीम जापान में करेगी प्रतिभाग

नामदार ने कहा है कि वो नॉर्थ ईस्ट को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे. इतने वर्षों तक कांग्रेस के शासन में यहां क्या मैन्युफैक्चर हुआ, ये आपसे अच्छा और कौन जानता है. हां, ये लोग गाली-गलौज और झूठ मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं. इस बार सात चरणों में मतदान किया जाएगा. त्रिपुरा में दो चरणों में मतदान किया जाएगा. 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को मतदान होगा.

Source : News Nation Bureau

BJP lok sabha election 2019 Tripura Biplab Deb tripura sundari temple sports hub
      
Advertisment