/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/loksabhelection-11.jpg)
आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा
बिहार की राजधानी पटना में आज शुक्रवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा की जा चुकी है. राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, हम 3, वीआईपी को 3 और राजद के कोटे से माले को एक सीट दी गई है. राजद नेता मनोज झा ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा- यह एक स्वाभाविक गठबंधन है. इसकी नींव 2014 में हमारे अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रखी थी. हमारी पूरी कोशिश होगी कि सांप्रदायिक ताकतों को एकजुट रखें.
Manoj Jha, RJD on seat sharing: RJD on 20, Congress on 9, HAM-3, RLSP on 5, VIP on 3 and CPI-1 in RJD quota.#LokSabhaElections2019pic.twitter.com/LlLOqxoqB9
— ANI (@ANI) March 22, 2019
राजद सांसद मनोज झा बोले- भाकपा माले को हमने एक सीट दी है. शरद यादव लालटेन के सिम्बल पर लड़ेंगे. चुनाव के बाद उनकी पार्टी का विलय होगा. राज्यसभा की जो एक सीट आएगी पहले वो कांग्रेस को जाएगी. महागठबंधन के ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद से मनोज झा,प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, हम से दानिश रिजवान, रालोसपा से सत्यानन्द दांगी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और रालोद अर्जुन राय शामिल हुए.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से सबक लेते हुए बिहार में गठबंधन के लिए झुकना स्वीकार कर लिया. कांग्रेस को डर था कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने उसे किनारे कर गठबंधन कर लिया, उसी तरह कहीं राजद और अन्य छोटे दल बिहार में उसे किनारे न कर दें. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने कम सीट पर चुनाव लड़ना स्वीकार कर लिया. एक तरफ रालोसपा 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, वहीं 9 सीटें उसके हिस्से में आई हैं.
माना जा रहा है कि यह सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लालू प्रसाद यादव के दिशानिर्देशन में बनाया गया है. इससे पहले कांग्रेस 10 सीट से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थी. इसी कारण तेजस्वी यादव दो बार दिल्ली आए पर बात नहीं बनी. आखिरकार कांग्रेस दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई, जबकि रालोसपा और जीतनराम मांझी की पार्टी हम को क्रमश: 5 और 3 सीटें मिली हैं.
एक नजर में देखें किसको कितनी सीटें मिलीं
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) - 20
कांग्रेस (Congress)- 09
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)- 03
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)- 05
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) -03
आरजेडी कोटा - 01
Source : News Nation Bureau