प्रेम सिंह तमांग ने पालजोर स्टेडियम में सिक्किम के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली

प्रेम सिंह तमांग (गोले) को सोमवार को यहां पालजोर स्टेडियम में सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

प्रेम सिंह तमांग (गोले) को सोमवार को यहां पालजोर स्टेडियम में सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
प्रेम सिंह तमांग ने पालजोर स्टेडियम में सिक्किम के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली

Prem Singh Tamang (फाइल फोटो)

प्रेम सिंह तमांग (गोले) को सोमवार को यहां पालजोर स्टेडियम में सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. गोले ने नेपाली भाषा में शपथ ली. जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें कुंगा नीमा लेपचा, सोनम लामा, बेडु सिंह पंथ, मणि कुमार शर्मा, अरुण कुमार उप्रेती, समदप लेपचा, लोक नाथ शर्मा, मिंगमा नोरुबु शेरपा, कर्मा लोडे भूटिया, भीम हंग लींबू और संजीत खारेल शामिल हैं.

Advertisment

शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नौकरशाह, कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल हुए.

Source : IANS

Sikkim Assembly Election 2019 Prem Singh tamang Sikkim election
Advertisment