New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/27/premsinghtamang-93.jpg)
Prem Singh Tamang (फाइल फोटो)
प्रेम सिंह तमांग (गोले) को सोमवार को यहां पालजोर स्टेडियम में सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. गोले ने नेपाली भाषा में शपथ ली. जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें कुंगा नीमा लेपचा, सोनम लामा, बेडु सिंह पंथ, मणि कुमार शर्मा, अरुण कुमार उप्रेती, समदप लेपचा, लोक नाथ शर्मा, मिंगमा नोरुबु शेरपा, कर्मा लोडे भूटिया, भीम हंग लींबू और संजीत खारेल शामिल हैं.
Advertisment
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नौकरशाह, कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल हुए.
Source : IANS