/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/18/Priyanka-Gandhi-82-5-100.jpg)
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2010) को लेकर कांग्रेस तेजी से रैलियां कर रही हैं. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा चार दिवसीय यूपी के दौरे पर है. लखनऊ से कल शाम को निकली प्रियंका गांधी रात में प्रयागराज पहुंच गई हैं. प्रियंका सीधे स्वराज भवन गईं और वहां रात्रि विश्राम किया. प्रियंका गांधी ने रात करीब 11 बजे एक ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
स्वराज भवन के आँगन में बैठे हुए वह कमरा दिख रहा है जहाँ मेरी दादी का जन्म हुआ। रात को सुलाते हुए दादी मुझे जोन ऑफ आर्क की कहानी सुनाया करती थीं। आज भी उनके शब्द दिल में गूँजते हैं। कहती थीं- निडर बनो और सब अच्छा होगा। pic.twitter.com/q8Ecdb2RsL
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 17, 2019
यह भी पढ़ें ः प्रियंका गांधी ने यूपी के मतदाताओं को लिखा लेटर, कहा- यहां के लोगों से मेरा पुराना नाता
प्रियंका गांधी ने स्वराज भवन पहुंचकर अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया. जिस कमरे में दादी इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था, उसे देखकर वह भावुक हो गईं. उन्होंने रात में अपने ट्वीट में लिखा, रात को सुलाते हुए दादी मुझे जोन ऑफ आर्क की कहानी सुनाया करती थीं. उनके शब्द आज भी दिल में गूजते हैं. दादी कहती थीं- निडर बनो और सब अच्छा होगा, अपने पुरखों की डेहरी पर पहुंचकर प्रियंका गांधी भावनात्मक रूप से स्वराज भवन से जुड़ती दिख रही हैं.
Source : News Nation Bureau