मोदी के आलोचक प्रकाश राज ने अपने हार पर किया ट्वीट, कहा- मेरे गाल पर जोरदार तमाचा...

23 मई को देश की जनता ने बीजेपी को दोबारा सत्ता की बागडोर सौंप दी है. विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार करते हुए जनादेश का सम्मान किया है.

23 मई को देश की जनता ने बीजेपी को दोबारा सत्ता की बागडोर सौंप दी है. विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार करते हुए जनादेश का सम्मान किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी के आलोचक प्रकाश राज ने अपने हार पर किया ट्वीट, कहा- मेरे गाल पर जोरदार तमाचा...

प्रकाश राज (फाइल फोटो)

23 मई को देश की जनता ने बीजेपी को दोबारा सत्ता की बागडोर सौंप दी है. विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार करते हुए जनादेश का सम्मान किया है. नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले बॉलीवुड और साउथ के मशहूर एक्टर और निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश राज ने ट्वीट करके हार स्वीकार की है.

Advertisment

प्रकाश राज ने ट्वीट करके कहा, 'मेरे गाल पर जोरदार तमाचा...और भी ट्रोल, बेइज्जती, और गालियां आई हैं, फिर भी मैं अपने स्टैंड पर खड़ा रहूंगा, सेक्युलर भारत के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी, एक कठिन सफर अब शुरू हो चुका है, उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया, जय हिंद'

इसे भी पढ़ें:Election Result 2019: रुझान के मुताबिक बीजेपी को 80 में 57 सीटें, गठबंधन को मिलीं...

बता दें कि प्रकाश राज (Prakash Raj) बेगलूरु सेंट्रल से निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. प्रकाश राज (Prakash Raj) मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के रिजवान अरशद और बीजेपी के पीसी मोहन से प्रकाश राज पीछे चल रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Election Results lok sabha election results Election Result lok sabha election 2019 Prakash Raj election results 2019 General Election 2019 Chunav Results today election rseults Election 2019 Results Modi Returns assembly electi
      
Advertisment