संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के पौत्र ने कह दी असंवैधानिक बात, जानें क्यों

चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा है. वह बीजेपी के सहयोगी की तरह काम कर रहा है.

चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा है. वह बीजेपी के सहयोगी की तरह काम कर रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के पौत्र ने कह दी असंवैधानिक बात, जानें क्यों

भारिपा बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर

भारिपा बहुजन महासंघ के अध्यक्ष और संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने निर्वाचन आय़ोग को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो निर्वाचन आयोग को दो दिन के लिए जेल भेज देंगे.

Advertisment

यवतमाल में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने चुनाव आयोग पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करने से राजनीतिक दलों को रोके जाने पर चुनाव आयोग की जमकर भर्त्सना भी की.

उन्होंने कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि हमें पुलवामा आतंकी हमले पर बात करने की अनुमति क्यों नहीं है. खासकर जब हमें संविधान इसकी इजाजत देता है. हमारी पार्टी को सत्ता में आने दें. हम चुनाव आयोग को भी बख्शेंगे नहीं. कम से कम दो दिन के लिए तो हम चुनाव आयोग को जेल में रखेंगे ही. चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा है. वह बीजेपी के सहयोगी की तरह काम कर रहा है.'

प्रकाश आंबेडकर वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के परचम तले इस लोकसभा चुनाव में शोलापुर और अकोला से चुनाव लड़ रहे हैं. वीबीए का भारिप बहुजन महासंघ, ओवैसी के एआईएमआईएम औऱ जदएस से गठबंधन है.

Source : News Nation Bureau

election Yavatmal General Election 2019 loksabha election 2019 Prakash Ambedkar
      
Advertisment