/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/24/Pragya-Singh-Thakur-86.jpg)
मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचीं. बीजेपी दफ्तर में साध्वी प्रज्ञा का कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाके के साथ स्वागत किया, साथ ही पार्टी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी भी की गई. भोपाल बीजेपी कार्यालय में साध्वी प्रज्ञा को कमल का फूल भेंट किया गया.
Madhya Pradesh: Pragya Singh Thakur reaches BJP state headquarters in Bhopal. She defeated Congress' Digvijaya Singh with a margin of 3,64,822 votes from Bhopal parliamentary constituency. pic.twitter.com/xwViGeTUNE
— ANI (@ANI) May 24, 2019
यह भी पढ़ें- चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद विपक्षियों पर गरजे शिवराज सिंह चौहान, दी अब ऐसा करने की सलाह
हालांकि इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव जैसे तमाम दिग्गज नदारद थे. लेकिन साध्वी ने भोपाल की जनता को धन्यवाद दिया और लगातार उनके लिए काम करते रहने की बात कही.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: जानिए मध्य प्रदेश में कौन हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भारी अंतर से चुनाव में हराया है. साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह को 3,64,822 वोटों से मात दी.
यह वीडियो देखें-