logo-image

पश्चिम बंगाल: आसनसोल के जेमुआ में दो बूथों पर मतदान हुआ स्थगित, जानें वजह

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है.

Updated on: 29 Apr 2019, 09:15 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. आसनसोल संसदीय क्षेत्र में भी वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन इस क्षेत्र के जेमुआ में दो बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Polls 2019 Phase 4 Live Updates : चौथे चरण चरण की वोटिंग जारी, इन दिग्गजों ने भी डाले वोट

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों की अनुपस्थिति के कारण आसनसोल (Asansol) में जेमुआ के मतदान केंद्र संख्या 222 और 226 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. इसके बाद इस पोलिंग बूथ पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- चुनावी हलचल Live Updates : मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह, पोलिंग बूथों पर लगी लाइनें

चौथे चरण के तहत पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पांच जिलों में आठ सीटों बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, बोलपुर और बीरभूम में वोट डाले जा रहे हैं. इन सभी आठ सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबला है. वर्तमान में छह पर तृणमूल और एक-एक पर बीजेपी व कांग्रेस का कब्जा है. सभी सीटों के लिए बीजेपी, तृणमूल, कांग्रेस और वाम दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

यह वीडियो देखें-