बिहार में पांचवें चरण की 5 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार

पांचवें चरण में मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव को प्रत्याशी बनाया है

पांचवें चरण में मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव को प्रत्याशी बनाया है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
बिहार में पांचवें चरण की 5 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार

File Pic

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार शाम प्रचार का शोर थम जाएगा. इस चरण में सोमवार को बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों - सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होना है. इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन दोनों महागठबंधनों ने प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनता दल-युनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अंतिम दिन इन क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisment

बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस चरण में 87 लाख से ज्यादा मतदाता 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं के लिए इन क्षेत्रों में 8,899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पांचवें चरण में मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि महागठबंधन की ओर से इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बद्री पूर्वे ताल ठोंक रहे हैं. मधुबनी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद भी बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. इधर, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की परंपरागत सीट हाजीपुर से इस बार उनके भाई और राज्य सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शिवचंद्र राम से है.

इसके अलावा, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की परंपरागत सीट सारण से इस बार उनके समधी चंद्रिका राय का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी से है. सीतामढ़ी से राजद के अर्जुन राय और जद-यू के सुनील कुमार पिंटू के बीच मुकाबला है जबकि मुजफ्फरपुर में भाजपा के अजय निषाद और वीआईपी के राजभूषण चौधरी के बीच लड़ाई है. उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. पहले चार चरणों के मतदान में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों पर मतदान हो चुका है.

Source : IANS

Nitish Kumar BJP RJD JDU RJD Supremo Lalu Prasad Yadav Polling campaign 5th phase stop of 5 Loksabha seats in Bihar elections today Rajiv Pratp Rudi
Advertisment