logo-image

PM Modi : रतलाम में बोले पीएम मोदी-कांग्रेस को मुझे गाली देने में खुशी मिलती है

सोमवार को अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी की मध्य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में चुनावी रैलियां

Updated on: 13 May 2019, 12:21 PM

लखनऊ:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के सातवें चरण का प्रचार तेज हो चुका है. सोमवार को अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मध्‍य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में चुनावी रैलियां करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनसभाएं करने वाले हैं. आइए देखें पीएम ने क्‍या कहा..

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

दिग्विजयसिंह सिंह पर बोले कि कांग्रेस का अहंकार कल दिखा कि दिग्गी राजा को ना लोकतंत्र की चिंता था ना अपने कर्तव्य की चिंता था और लगे रहे अपने आप को बचाने में. वोट डालने की जरूरत तक नहीं समझी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

वो गरीब महिलाएं जिन्हें कांग्रेस राज में भेदभाव के चलते रसोई गैस नहीं मिली, पक्का घर नहीं मिला, बिजली नहीं मिली, वो कह रही हैं, महामिलावटी लोगों, जातिवाद बहुत हुआ: पीएम 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

इनके राज में, हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी. आतंकी हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे. ये लोग कहते थे- हुआ तो हुआ. ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ: पीएम 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

वो मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ.  वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, महामिलावटी लोगों, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ: पीएम

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं। लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है। उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते: पीएम

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सरकार में आए दिन बम धमाके होते थे. कांग्रेस कहती है जो हुआ सो हुआ और अब देश कह रहा है बहुत हुआ.


 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

विपक्ष की 21 तारीख को होने वाली बैठक कैंसिल हो गई है ये क्यो हो रहा है उनको पता है सरकार उनकी नहीं बनने वाली है.कमल हसन ने क्या कहा है उस पर मैं कोई टिप्पणी नही कहना चाहता हूँ

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्‍कत. मोदी ने पूछा देश गाली भक्‍ति से चलेगा या देश भक्‍ति से

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में ममता जी की तानाशाही चल रही है आज अमित शाह जी की रैली को परमिशन नहीं दिया. फिर हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन को भी कैंसिल किया ये लोकतंत्र की हत्या है इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. किसी को रैली करने की अनुमति नहीं दे रही है ममता बनर्जी लोकतंत्र में उनका विश्वास नहीं है. ममता जा रही है और बीजेपी आ रही है