राहुल गांधी के मुकाबले मोदी-शाह की जोड़ी ने ज्‍यादा बहाया पसीना, ढाई गुना की रैलियां

बीजेपी का चेहरा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. आइए देखें कि इस चुनाव में किसने कितनी जमीन नापीं और कितना पसीना बहाया.

बीजेपी का चेहरा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. आइए देखें कि इस चुनाव में किसने कितनी जमीन नापीं और कितना पसीना बहाया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
राहुल गांधी के मुकाबले मोदी-शाह की जोड़ी ने ज्‍यादा बहाया पसीना, ढाई गुना की रैलियां

राहुल Vs मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने अंतिम दौर में है. सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. अबकी बार किसी सरकार बनेगी, यह पिछले 6 चरणों के चुनाव में मतदाता तय कर चुके हैं. बीजेपी का चेहरा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. आइए देखें कि इस चुनाव में किसने कितनी जमीन नापीं और कितना पसीना बहाया.

Advertisment

लगभग सवा दो महीने चले इस चुनावी जंग में पीएम नरेंद्र मोदी कुल 1,25,160 KM की यात्रा की.  वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने 1,20,941 KM जमीन नापी. इस दौरान दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. राहुल गांधी जहां राफेल पर पीएम को घेरते रहे और चौकीदार को चोर बताते रहे तो वहीं मोदी राष्‍ट्रवाद के जरिए वोटरों का मन टटोलते रहे. इस बीच मोदी कांग्रेस पर ज्‍यादा हमलावर रहे.

अगर बतात रैलियों की करें तों पीएम नरेंद्र मोदी इस बार कुल 142 रैलियां कीं और राहुल गांधी ने 107. पीएम मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में ज्‍यादा पसीना बहाना पड़ा है. पिछले लोकसभा चुनाव मोदी ने कुल 129 रैलियां कीं. इसका प्रभाव ये हुआ कि गुजरात, राजस्‍थान, दिल्‍ली में यूपीए साफ हो गई. मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार जैसे हिन्‍दी पट्टी वाले राज्‍यों में बीजेपी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. इस बार मोदी ने नई रणनीति के तहत कांग्रेस के अलावा अलग-अलग राज्‍यों के क्षत्रपों पर भी हमलावर रहे.

मोदी और राहुल के बाद अगर किसी ने सबसे ज्‍यादा पसीना बहाया है तो वो हैं बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह. एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को लेकर मैदान में उतरी बीजेपी के लिए अमित शाह ने 113 रैलियां कर डालीं. इस दौरान उन्‍होंने 1,07,010 KM जमीन नापी.

केरल और मध्‍य प्रदेश में राहुल ने बहाया ज्‍यादा पसीना

  नरेंद्र मोदी राहुल गांधी
राज्‍यचुनावी यात्रारैलीचुनावी यात्रारैली
अरुणाचल प्रदेश"="" 1":3,"3":2607}"="" data-sheets-numberformat="2,6072"="" 1":3,"3":3827}"="" data-sheets-numberformat="3,8271
असम"="" 1":3,"3":3506}"="" data-sheets-numberformat="3,5064"="" 1":3,"3":4180}"="" data-sheets-numberformat="4,1801
त्रिपुरा"="" 1":3,"3":868}"="" data-sheets-numberformat="8681"="" 1":3,"3":2279}"="" data-sheets-numberformat="2,2791
मणिपुर"="" 1":3,"3":2936}"="" data-sheets-numberformat="2,9361"="" 1":3,"3":2117}"="" data-sheets-numberformat="2,1171
जम्‍मू-कश्‍मीर"="" 1":3,"3":559}"="" data-sheets-numberformat="5592"="" 1":3,"3":0}"="" data-sheets-numberformat="00
पश्‍चिम बंगाल"="" 1":3,"3":13499}"="" data-sheets-numberformat="13,49917"="" 1":3,"3":5266}"="" data-sheets-numberformat="5,2663
पंजाब"="" 1":3,"3":1253}"="" data-sheets-numberformat="1,2532"="" 1":3,"3":1305}"="" data-sheets-numberformat="1,3053
राजस्‍थान"="" 1":3,"3":5312}"="" data-sheets-numberformat="5,3128"="" 1":3,"3":7115}"="" data-sheets-numberformat="7,11510
गुजरात"="" 1":3,"3":3821}"="" data-sheets-numberformat="3,8214"="" 1":3,"3":5715}"="" data-sheets-numberformat="5,7154
उत्‍तर प्रदेश"="" 1":3,"3":11994}"="" data-sheets-numberformat="11,994"="" 1":3,"3":30}"="" data-sheets-numberformat="30"="" 1":3,"3":5217}"="" data-sheets-numberformat="5,21710
मध्‍य प्रदेश"="" 1":3,"3":5638}"="" data-sheets-numberformat="5,6389"="" 1":3,"3":11008}"="" data-sheets-numberformat="11,00816
महाराष्‍ट्र"="" 1":3,"3":17047}"="" data-sheets-numberformat="17,0479"="" 1":3,"3":6131}"="" data-sheets-numberformat="6,1314
उत्‍तराखंड"="" 1":3,"3":563}"="" data-sheets-numberformat="5632"="" 1":3,"3":1820}"="" data-sheets-numberformat="1,8204
झारखंड"="" 1":3,"3":3859}"="" data-sheets-numberformat="3,8593"="" 1":3,"3":1254}"="" data-sheets-numberformat="1,2541
दिल्‍ली"="" 1":3,"3":259}"="" data-sheets-numberformat="2593"="" 1":3,"3":878}"="" data-sheets-numberformat="8783
हरियाणा"="" 1":3,"3":574}"="" data-sheets-numberformat="5743"="" 1":3,"3":891}"="" data-sheets-numberformat="8916
हिमाचल प्रदेश"="" 1":3,"3":1879}"="" data-sheets-numberformat="1,8792"="" 1":3,"3":419}"="" data-sheets-numberformat="4191
बिहार"="" 1":3,"3":7440}"="" data-sheets-numberformat="7,4406"="" 1":3,"3":7052}"="" data-sheets-numberformat="7,0525
छत्‍तीसगढ़"="" 1":3,"3":3686}"="" data-sheets-numberformat="3,6863"="" 1":3,"3":3520}"="" data-sheets-numberformat="3,5203
आंध्र प्रदेश"="" 1":3,"3":669}"="" data-sheets-numberformat="6692"="" 1":3,"3":2069}"="" data-sheets-numberformat="2,0692
तेलंगाना"="" 1":3,"3":2529}"="" data-sheets-numberformat="2,5292"="" 1":3,"3":3331}"="" data-sheets-numberformat="3,3313
कर्नाटक"="" 1":3,"3":5364}"="" data-sheets-numberformat="5,3647"="" 1":3,"3":14628}"="" data-sheets-numberformat="14,6288
केरल"="" 1":3,"3":8779}"="" data-sheets-numberformat="8,7792"="" 1":3,"3":16547}"="" data-sheets-numberformat="16,5478
गोवा"="" 1":3,"3":2808}"="" data-sheets-numberformat="2,8081"="" 1":3,"3":0}"="" data-sheets-numberformat="00
तमिलनाडु"="" 1":3,"3":5514}"="" data-sheets-numberformat="5,5143"="" 1":3,"3":10987}"="" data-sheets-numberformat="10,9875
ओडिशा"="" 1":3,"3":9534}"="" data-sheets-numberformat="9,5348"="" 1":3,"3":2273}"="" data-sheets-numberformat="2,2732

इस लोकसभा चुनाव के जरिए कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुकी है. इसके लिए राहुल गांधी को राजस्‍थान, केरल और मध्‍य प्रदेश से ज्‍यादा उम्‍मीद है. शायद इसीलिए केरल में राहुल ने मोदी की तुलना में चार गुनी रैलियां कर कीं. वहीं मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भी कांग्रेस अध्‍यक्ष ने जमकर पसीना बहाया है.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Narendra Modi BJP congress rahul gandhi Lok Sabha Elections lok sabha chunav general election Narendra Modi Rally 7th Phase Election rahul gandh rally politics news latest rahul gandhi rally vs modi rally
Advertisment