New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/Modi-In-Kurukshetra-49-5-32.png)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के (Varansi) मतदाताओं को विडियो मैसेज (Video Message) के जरिए संदेश जारी किया. इस संदेश में पीएम ने पिछले 5 साल में वाराणसी में हुई तरक्की और विकास योजनाओं का जिक्र किया. और कहा कि बतौर PM वाराणसी से मिला अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है. पीएम ने वाराणसी के मतदाताओं से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि पूरे हिंदुस्तान में मतदान का रिकॉर्ड काशी क्यों न तोड़े? उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि पूरे हिंदुस्तान के दिल में कमल है. हर काशीवासी कमल के निशान पर बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद देगा. ' प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश का समापन हर-हर-महादेव गाकर किया.
पीएम मोदी ने कहा कि काशी का सिर्फ विकास नहीं हो रहा है आध्यात्मिक उन्नति भी हो रही है. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विदेशी राष्ट्र प्रमुख भी काशी की आध्यात्मिकता की तारीफ करते हैं. इसके बाद पीएम ने काशी के लिए लिखी अपनी कविता का जिक्र भी किया, 'मैंने जब काशी के बारे में लिखने के लिए कलम उठाई तो ज्यादा कुछ नहीं लिख सका, सिर्फ यही लिखा... पुरातन, पुनीत, परिमल काशी अडिग, अप्रतिम, अविरल काशी, निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी, विशिष्ट, विकसित, विमल काशी. '
#WATCH PM Narendra Modi's message to the people of Varanasi (Source:https://t.co/jdAgdCFpeQ) https://t.co/4hqKEg1va1
— ANI (@ANI) May 14, 2019
मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने काशी में बहुत कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. पीएम ने विकास की गति को जारी रखने की अपील करते हुए कहा, 'अभी रुकना नहीं है और बहुत आगे जाना है. पिछली बार जब नामांकन के लिए मैं आया था तब रोड शो के दौरान आपने ही कहा था कि आप मत आइए. आज हर काशीवासी नरेंद्र मोदी बनकर चुनाव लड़ भी रहा है और लड़ा भी रहा है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. हर काशीवासी सब कुछ जानता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है. '
यह भी पढ़ेंः नोटबंदी से पूरे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है: मायावती
काशीवासियों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करते हुए पीएम ने कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 2019 में आप भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर शरीक हों. वोट देने अवश्य जाएं, वोट करने के लिए सभी को प्रेरित भी करें. सारा देश उस दिन काशी की तरफ देखता होगा. अपनी परंपरागत वेश-भूषा, गाजे-बाजे के साथ निकले. गर्मी बढ़ रही है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखिएगा. मेरा तो आग्रह रहेगा कि पहले मतदान फिर जलपान. मतदान के बाद सेल्फी जरूर खींचेंगे, सेल्फी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. मन को एक बहुत बड़ा आनंद होगा. मेरे लिए नहीं, नरेंद्र मोदी के लिए भी नहीं, काशी के लिए मतदान में भी नया रिकॉर्ड बनना चाहिए. '
HIGHLIGHTS