logo-image

पीएम मोदी LIVE Updates : गंगाजी की निर्मलता नमामि-गंगे मिशन की दिशा में सरकार के सार्थक कदम का उदाहरण

किसानों को संबोधित करने के साथ ही गोरखपुर के लोगों को पीएम बड़ी सौगात भी देने जा रहे हैं.

Updated on: 24 Feb 2019, 05:21 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 की पहली किस्त जारी करने के बाद अब प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पहुंच कर पीएम मोदी ने वहां चल रहे कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और उसके बाद गंगा आरती भी की. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने वहां कुंभ के सफाई कर्मचारियों की सेवा भी की और उनके पैर भी पोछे. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सम्मानित किया. पीएम मोदी पूजा के दौरान पूरी तरह भगवा कपड़े पहने नजर आए.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

यहां के सफाई में जुटे स्वच्छाग्रही बिना किसी की नजर में आए चुपचाप अपना काम कर रहे थे, लेकिन इन कर्मयोगियों की मेहनत की जानकारी मुझे दिल्ली में मिलती रही है: पीएम

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

इस साल 2 अक्टूबर से पहले पूरा देश खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की तरफ आगे बढ़ रहा है. और मैं समझता हूं, प्रयागराज के आप सभी स्वच्छाग्रही, पूरे देश के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

प्रयागराज के आप सभी स्वच्छाग्रही पूरे देश के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत बनकर सामने आए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

गंगाजी की ये निर्मलता नमामि-गंगे मिशन की दिशा और सरकार के सार्थक प्रयासों का भी उदाहरण है. इस अभियान के तहत प्रयागराज गंगा में गिरने वाले 32 नाले बंद कराए गए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

मुझे जो सियोल में सम्मान की राशि मिली उसे मैंने अपने लिए नहीं रखा और 1 करोड़ 30 लाख रुपये मां गंगा की सेवा में समर्पित कर लिया

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

गंगा की निर्मलता नमामि गंगे योजना और सरकार के काम का प्रतीक है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

कर्मयोगियों की वजह से इतने भव्य कुंभ का आयोजन हुआ: पीएम मोदी

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

इस बार कुंभ की पहुंचान स्वच्छ कुंभ के तौर पर हुई: पीएम मोदी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

जिन सफाई कर्मचारियों की मैंने चरणवंदना की है उसका पुण्य जीवन भर मेरे साथ रहेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

प्रयागराज के कण कण में तप है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

कुंभ में साफ-सफाई बड़ी जिम्मेदारी थी: पीएम मोदी

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

संगम में पवित्र स्नान करने का मौका मिला: पीएम मोदी

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

लोग इस बार कुंभ के स्वच्छता की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों की चरणवंदना की



calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने संगम में कई बार लगाई डुबकी



calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने वहां पूजा-अर्चना के बाद मजदूरों के पोछे पैर

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में स्वच्छता अवॉर्ड भी देंगे पीएम मोदी 

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में पीएम मोदी का किया स्वागत

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

यागराज पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, आस्था के कुंभ में लगाएंगे पुण्य की डुबकी

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

यह सब इसलिए हो रहा है कि आपने मुझे फैसले लेने के लिए ताकत दी, आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे, इसी कामना के साथ देश के सभी किसानों को सिर झुकाकर नमन करता हूंः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

यही कारण है कि भारत पुरानी स्‍थिति से बाहर निकलता जा रहा है, यह सब इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि आपने पिछले चुनाव में मुझे चुनकर भेजाः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

बीते साढ़े चार साल में केंद्र सरकार ने देश में विकास की नई धारा का प्रवाह किया है, ऐसी कई योजनाओं के लाभार्थियों का चयन वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है, सभी पंथ, जाति, मजहब के लोगों को हमारी योजनाओं के लाभ मिलने तय हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल की कनेक्‍टिविटी को और आधुनिक बनाया जा रहा है, वाल्‍मीकिनगर और गोरखपुर सेक्‍शन का बिजलीकरण किया गया है, यहां भी अब इलेक्‍ट्रिक इंजन बनाए जाएंगे ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल के स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं को मजबूती देने के लिए आज कई परियोजनाओं का शिलान्‍यास व लोकार्पण किया गया है, गोरखपुर एम्‍स में आज से मरीजों की जांच शुरू हो जाएगीः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

हमने बांस से जुड़े कानून बदल दिया ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार आदिवासियों के कल्‍याण करने को भी प्रतिबद्ध है, वन धन केंद्र बनाए जा रहे हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

किसानों की बंजर भूमि पर सोलर प्‍लांट लगाने की योजना है, यह अन्‍नदाता को ऊर्जादाता बनाने के हमारे व्‍यापक अभियान का हिस्‍सा है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

किसानों को सोलर पंप उपलब्‍ध कराने के लिए नई योजना शुरू की गई है, इससे सिंचाई मुफ्त में हो पाएगी, जरूरत से अधिक बिजल हुई तो ये बिजली बेचकर किसान कमाई करेंगेः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

इस साल कामधेनु आयोग बनाने का फैसला लिया गया है, यह आयोग नीतियों की समीक्षा करेगा और दूध उत्‍पादन बढ़ाने के उपाय सुझाएगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

ऐसे समय में ब्‍याज दर में 3 फीसद अतिरिक्‍त छूट दी जाएगी ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

प्राकृतिक आपदा की स्‍थिति में ऋण में छूट की सीमा बढ़ा दी गई है, अब किसान को किसी के पास कर्ज लेने के लिए नहीं जाना होगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

आपको याद होगा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए और नॉर्थ ईस्‍ट के लोगों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया था, अब हमारी सरकार ने मछली पालन के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का फैसला किया गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

इससे इन दोनों क्षेत्रों में फंड की उपलब्‍धता बढ़ जाएगी, मछली पालन से जुड़े हर पहलू पर ध्‍यान देने के लिए इस बजट में सरकार ने अलग से एक विभाग बनाने का ऐलान किया हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

केसीसी की सुविधा दुग्‍ध उत्‍पादकों और मत्‍स्‍य पालकों के लिए शुरू की गई है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

कर्ज मिलने में आसानी हो, इसके लिए हमने बहुत बड़ा फैसला लिया है, अब केसीसी के जरिए एक लाख साठ हजार बिना गारंटी लोन ले पाएंगेः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

पशुपालन और मछलीपालन के लिए तो हमारी प्रयास निरंतर जारी हैं, खेती या दूसरे व्‍यवसाय, इन सभी पर ध्‍यान देने के लिए लोन की सुविधा को भी बहुत आसान बनाया गया है, पिछले साल 11 लाख करोड़ से अधिक का लोन लोगों को दिया गया ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

किसान अपने आय दोगुनी कर सके, इसके लिए सरकार खेती के पारंपरिक विकल्‍पों के अलावा अन्‍य तरीकों को भी बढ़ावा दे रही है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है, किसानों फसल का उचित मूल्‍य मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

पिछले सालों में 17 करोड़ स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड जारी किए जा चुके हैं, खेती पर होने वाला खर्च कम करने के साथ किसान को उचित पैदावार मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार एक नई एप्रेाच के साथ नई व्‍यवस्‍थाओं का निर्माण कर रही है, जो बातें पहले लोग नामुमकिन समझते थे, उन्‍हें मुमकिन किया गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

अभी भी किसी का बैंक में खाता नहीं है तो उन्‍हें अकाउंट खुलवाना होगा, मैं बिचौलिये के हाथ में एक नया पैसा नहीं जाने दूंगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

पीएम किसान सम्‍मान निधि को भी फूलप्रूफ बनाया गया है, ताकि किसानों के अधिकार कोई छीन न सके, इसमें बिचौलिये के लिए कोई जगह नहीं है, अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप आवेदन कर सकते हैं, उसका पंजीयन नंबर ही काफी होगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

हमारी योजना ऐसी है कि पीढ़ियों तक इसका लाभ मिलेगा, ये नया भारत है, इसमें केंद्र सरकार जितना पैसा किसी गरीब के लिए भेजती है, वो पूरा पैसा सीधा उसके खाते में पहुंचता है, अब वो दिन चले गए, जब केंद्र सरकार से एक रुपये निकलता था, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता था ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

इन सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कोई प्रदर्शन नहीं हुआ था, इन्‍हें पूरा न करके कर्जमाफी करना आसान था, कांग्रेस के चेले चपाटों का लाभ होता, मेरे गरीब किसानों का लाभ नहीं होता ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार प्रधानमंत्री सिंचाई योजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

किसानों को सीधा पैसा देकर देश के गांवों में कितना बड़ा निवेश मोदी सरकार कर रही है, हमारी लिए कर्जमाफी का फैसला आसान था, लेकिन मोदी ऐसा पाप कभी सोच भी नहीं सकता ः पीएम मोदी

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

ये दस साल में एक बार वोट बटोरने और किसानों की आखों में धूल झोंकने के लिए योजना लाते थे, हमारी योजना ऐसी है कि हर साल मिलेगी, 12 करोड़ किसानों को मिलेगी ः पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

कोई बिचौलिया नहीं, दलाल नहीं, न जाति और न धर्म, जिसके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है, उसके खाते में सीधा पैसा जाएगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

हम जो योजना लाए हैं, साल में 2000 रुपये तीन बार किसानों के खाते में जाएंगे, हर दस साल में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये देंगेः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

12 करोड़ किसानों में से सिर्फ हजारों किसानों के ही कर्ज माफ किए गए, 35 हजार किसान तो ऐसे थे, जिनका किसानी से लेना देना ही नहीं थाः पीएम मोदी

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

ऐसी झूठी बातें करने वालों पर किसान भरोसा करेगा क्‍या, ये 52 हजार करोड़ रुपये भी दस साल में एक बार और वो भी चुनाव से पहले बड़-बड़ी बातों के साथ ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

6 लाख करोड़ रुपये कर्ज था और उन्‍होंने माफ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपये ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

2008 में सरकारी दफ्तर के हिसाब से किसानों पर कर्ज था 6 लाख करोड़ रुपया, उन्‍होंने कर्जमाफी की तो सभी 6 लाख रुपये माफ होने चाहिए थे, 2009 में चुनाव हुआ, वे कुर्सी पर चिपक गए, रिमोट कंट्रोल चालू हो गया, सब चुप हो गए, चेले-चपाटे भी चुप हो गए ः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

हम संसद में बोले हैं और बजट में पैसा अलॉट करके बोले हैं, ये हमारी ईमानदारी है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

चुनाव से पहले सारे महामिलावटी लोग एक हो गए हैं, कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इनलोगों को दस साल में एक बार किसान याद आ जाते हैं. हर दस साल में कर्जमाफी की याद आ जाती है, उन्‍हें पता नहीं था कि मोदी कुछ अलग कर देगाः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

जब केंद्र में किसान की चिंता करने वाली सरकार होती है, तभी इस तरह की योजनाएं मुमकिन होती है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

विरोधी तमाम तरह के दुष्‍प्रचार कर रहे हैं, उनके चक्‍कर में न आएं, ये आपका पैसा है, कोई इसे वापस नहीं ले सकता, खुद मोदी भी नहीं, ऐसे अफवाह फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे देना ः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

झूठ बोलना, अफवाह फैलाना विरोधियों की जन्‍मजात दिक्‍कत हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

मैं यह भी कहना चाहता हूं कि इस योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं, आपने संसद में देखा होगा, जैसे ही इस योजना की घोषणा हुई, चेहरा लटक गया था ः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

राज्‍यों को केवल किसानों की सही लिस्‍ट हम तक पहुंचानी है, मैं उत्‍तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड की सरकारों का अभिनंदन करता हूं कि उन्‍होंने अपने काम को प्राथमिकता दी, अभी कई सरकारों की नींद अभी नहीं खुली है, मैं इन सरकारों को चेतावनी देता हूं कि आपने किसानों की सूची समय से नहीं पहुंचाई तो किसानों की बददुआएं आपकी राजनीति को तहस-नहस कर देगीः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

इस योजना में जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे, उसकी पाई -पाई केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी, राज्‍य सरकारों काे कुछ नहीं करना हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

2000 रुपये की पहली किश्‍त किसानों के खातों में जमा की गई है, कुछ किसानों को अभी सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं, जिन किसानों को आज पहली किश्‍त नहीं मिली है, उन्‍हें आने वाले कुछ ही हफ्तों में पहली किश्‍त मिल जाएगीः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

अब किसानों को बीज, खाद, दवा, बिजली बिल भरने के लिए परेशान नहीं होना होगा, केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगीः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

देश के 12 करोड़ छोटे किसान जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है ऐसे सभी किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

अब तक 2021 करोड़ रुपये अब तक किसानों के खाते में जा चुके हैं. टोटल 12 करोड़ किसानों के खातों में यह रकम जाएगी. यह तो अभी शुरुआत है. इस योजना के तहत हर साल लगभग 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधा पहुंचने वाले हैं ः  पीएम मोदी 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

किसान 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सके, मैं इसके लिए कोशिश कर रहा हूं. बीते वर्षों में किए गए अथक प्रयास के बाद आज मैं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि को देश के किसानों के चरणों में अर्पित करता हूं. देश के 21 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के किसान इसमें शामिल हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस में किसान का भला करने की नीयत नहीं थी, इसलिए वे किसानों के लिए सही निर्णय नहीं ले सकते थे. इसी हालात को बदलने के लिए पिछली बार आपने बीजेपी सरकार बनाया : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

सड़क, रेल, गैस जैसे क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं जीवन को आसान बनाने वाली हैं. गोरखपुर सहित पूर्वांचल को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के शुभारंभ के अवसर पर देश भर के करोड़ों किसान परिवारों को बधाई देता हूं: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

मैं गोरखपुर के लोगों को दोहरी बधाई देता हूं, क्‍योंकि वे प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की शुरुआत के साक्षात गवाह बन रहे हैं. आज ही गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास से जुड़ी करीब 10 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन व शिलान्‍यास किया गया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

बाबा गोरखनाथ की धरती पर आप सभी के बीच मुझे अनेक बार आने का सौभाग्‍य मिला है, लेकिन आज का दिन देश के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. आज का दिन सामान्‍य दिन नहीं है. लाल बहादुर शास्‍त्री जी ने जय जवान जय किसान कहा था, उसी मंत्र को याद करते हुए आज के पवित्र दिन किसानों के लिए बड़ा काम हुआ है. आजादी के बाद किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना इस धरती से शुरू हुआ है. : पीएम मोदी 

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा- तकनीक के माध्‍यम से जुड़े देश भर के सभी किसान भाइयों का मैं अभिनंद करता हूं.

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जवान जय किसान के नारे से की.

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने पश्‍चिम बंगाल के किसानों से आह्वान किया कि वे भी राज्‍य सरकार पर दबाव बनाएं, ताकि वहां के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. 

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

अब पश्‍चिम बंगाल के किसान हुए रू-ब-रू

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

भुवनेश्‍वर के किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग से रू-ब-रू हो रहे हैं.  

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से ही देश भर के लाभान्‍वित किसानों से फोन पर बात कर रहे हैं. किसान प्रधानमंत्री का आभार जता रहे हैं.