प्रधानमंत्री आज गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना लांच करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए मोदी सरकार का यह सबसे बड़ा तोहफा होगा. योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से इस योजना की शुरुआत की जा रही है. आज किसान सम्मान निधि योजना की पहली किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में ट्रांसफर करने की शुरुआत करेंगे. इस योजना में 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Pulwama Attack के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार करेंगे 'मन की बात'
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- कल (रविवार) का दिन ऐतिहासिक है. गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत गोरखपुर से होने जा रही है. यह योजना भारत के उन करोड़ों मेहनती किसानों की आकांक्षाओं को पंख देगी जो हमारे देश का भरण-पोषण करते हैं. गौरतलब हो कि मोदी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में इस योजना की घोषणा की थी.
क्या है योजना
- इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले 6000 रुपये 3 किश्तों में अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.
- इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन है.
36 करोड़ मतदाताओं पर नजर
अगले महीने देश में चुनाव के तारीखों की घोषणा होने वाली है. इस लिहाज से देखना यह होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की यह कवायद किसानों और आम लोगों को कितना लुभा पाती है. वैसे सरकार की योजना 12 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजकर 36 करोड़ मतदाताओं को साधने की है. बीजेपी और सरकार का मानना है कि 12 करोड़ परिवारों को यह राशि मिलेगी तो एक परिवार से तीन वोट तो उन्हें मिल ही जाएंगे. अब यह तो चुनाव बाद ही पता चलेगा कि इनमें से कितने मतदाताओं को सरकार साध पाई. हालांकि मोदी सरकार और नीति निर्धारक इस योजना को गेम चेंजर मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इमरान खान पठान हैं और बात के सच्चे हैं तो अब साबित करने का वक्त आ गया: पीएम मोदी
राहुल गांधी उठाते रहे हैं सवाल
सरकार इस योजना को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है और कांग्रेस के कर्जमाफी की घोषणा की हवा निकाल रही है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने रोजाना 17 रुपये किसानों को देने वाले सरकार के फैसले को किसानों का अपमान बताया.
Source : Sunil Mishra