/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/narendra-modi-68.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के चौथे चरण के लिए मतदान से पहले हर किसी की नजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और देश की सबसे वीआईपी लोकसभा सीट वाराणसी पर टिकी है. क्योंकि इस सीट से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. एक बार फिर इसी जगह से वो चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करने और काशी की जनता से अनुमति लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे वाराणसी (Varanasi) से एक बार फिर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने काशी में किया मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, कहा मां गंगा के प्यार में रम गया फकीर
नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सुबह 9.30 बजे होटल डि पेरिस में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. फिर कोतवाली स्थित बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे और यहां पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे वो वाराणसी (Varanasi) से अपना पर्चा दाखिल भरेंगे.
यह भी पढ़ें- कहीं इस डर से तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से प्रियंका गांधी ने कदम वापस नहीं खींचे
भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाराणसी में सफल रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को भी हिट कराने की तैयारी में है. उनके नामांकन में एनडीए (NDA) के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा एनडीए की हिस्सा जेडीयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
आज पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
सुबह 9:30 बजे- होटल डी पेरिस में बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
सुबह 11:00 बजे- काशी के कोतवाल स्थित बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे.
सुबह 11.15 बजे- काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद नामांकन स्थल के लिए रवाना होंगे.
सुबह 11.30 बजे- कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे.
दोपहर 12.30 बजे- होटल ताज में भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम.
Source : News Nation Bureau