साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर पीएम मोदी ने पहली बार कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में साध्वी प्रज्ञा को टिकट देने पर कहा कि कोर्ट ने भी उनकी दावेदारी पर आपत्ति नहीं जताई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में साध्वी प्रज्ञा को टिकट देने पर कहा कि कोर्ट ने भी उनकी दावेदारी पर आपत्ति नहीं जताई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर पीएम मोदी ने पहली बार कही ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को वाराणासी से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें कई मुद्दे पर चर्चा की. साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को लेकर किए गए सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोर्ट ने भी उनकी दावेदारी पर आपत्ति नहीं जताई है. एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा हिंदू आतंकवाद की थ्योरी के खिलाफ सिंबल है. इन्होंने(विपक्ष) हिंदू आतंकवाद कहकर हजारों साल की विरासत को बदनाम किया तो हमने आपको सामने से ललकारा है. जिस प्रकार इन्होंने चौकीदार को चोर कहा था, तो मैंने खुद को चौकीदार कह इन्हें सामने से ललकारा.

Advertisment

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई साल में मुझपर इतने आरोप लगे थे. अगर आप ढूंढगें तो लाखों पेज मोदी के खिलाफ मिलेंगे. झूठे आरोपों की वजह से अमेरिका ने वीजा देने से मना किया था लेकिन जब सच बाहर आया तो अमेरिका खुद वीजा देने आया.

इसे भी पढ़ें:दलित दूल्हे की बारात में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मी, जानिए क्यों

इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ चलाती है, अभी कपिल सिब्बल ने ईवीएम को लेकर लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई, नोटबंदी पर फालतू की वीडियो बनाई. लेकिन हर बार इनका झूठ लोगों के समाने आया है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi Lok Sabha Election Modi Sadhvi Pragya Thakur
      
Advertisment