प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा कि देश में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए. मोदी ने राजस्थान के टोंक में एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं बल्कि कश्मीर के लिए है. हम अपने कश्मीरी भाई, बहनों को आतंकवाद से मुक्त करना चाहते हैं.'
मोदी ने कहा, 'कश्मीरियों को आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है, शेष पूरे देश को उनके साथ खड़े होना चाहिए. हमारी लड़ाई उनसे है जो आतंकवाद को पोषित करते हैं.'
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें (इमरान खान) फ़ोन करके बधाई दी थी और कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े. उन्होंने कहा की मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता. आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है.'
इसे भी पढ़ें: भारत उठाएगा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम! पीएम मोदी ने राजनाथ से की मुलाकात
पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनिया की हर बड़ी संस्था आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट है. सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं.'
वहीं, 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरियों पर हमले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के कारण उनकी मुखर आलोचना कर रहे जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी के बयान का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि 'कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें अब रुक जाएंगीं.'
और पढ़ें: पाकिस्तानी सेना के काफिले पर IED ब्लास्ट, छह जवानों की मौत
पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'पुलवामा में आतंकवादी हमले को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है और तबसे कश्मीरियों को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'शायद, आखिरकार प्रधानमंत्री के कहने पर कश्मीरियों पर हमला करने वाली ताकतें रुक जाएंगी.'
Source : IANS