/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/pmmodinews-94.jpg)
PM Modi( Photo Credit : File Pic)
PM Modi Varanasi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हैं. काशी पहुंचने पर पीएम ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पीएम मोदी ने यहां अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज यानी 13 मई को रोड शो किया. काशी में इस 6 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की थी. पीएम मोदी कल यानी मंगलवार को वाराणसी सीट से नामांकर करेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री गंगा में डुबकी लगाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi starts his roadshow from Lanka Chowk in Varanasi. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present with him.
PM Modi is the sitting MP and candidate from Varanasi. Congress has fielded UP party chief Ajay Rai from Varanasi. pic.twitter.com/rgXlkQgaPQ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है. वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर खत्म होगा यह इसकी भव्य तैयारी की गई है. वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान काशी के उन इलाकों से जहा से पीएम का रोड शो गुजरेगा वहा काशी से दस सालो के विकास की झांकी दर्शाई जा रही है, जिसमे देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे भी शामिल है.
PM Shri @narendramodi's roadshow in Varanasi, Uttar Pradesh. https://t.co/Go0oRuV2j7
— BJP (@BJP4India) May 13, 2024
वाराणसी का दिल कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया. यहां देश के कोने - कोने से पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग पहुंचे हिंदू हो या मुसलमान सभी मोदी - मोदी कर रहे थे. वाराणसी के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले 10 साल में मैंने बनारस में बहुत विकास देखा है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है. मैं आशा करती हूं कि इस बार भी वे 400 से ज्यादा सीटें जीते और वे सत्ता में फिर से आएं.
Source : News Nation Bureau