/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/23/PM-13.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजस्थान (Rajasthan) के टोंक में रैली करने जा रहे हैं. टोंक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का चुनाव क्षेत्र है और वह गुर्जर (Gujjar) बहुल इलाका माना जाता है. टोंक (Tonk) से लोकसभा के दो क्षेत्र जुड़ते हैं, एक टोंक और दूसरा सवाई माधोपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विजय संकल्प रैली करेंगे. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर सुधांशु, संगठन महामंत्री वी.सतीश,गुलाबचंद कटारिया सहित कई दिग्गज बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. टोंक में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी नजर बनाई हुई है, लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लाइव अपडेट के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ .....
#WATCH PM Modi in Tonk, Rajasthan says "Pichhle dino kahan kya hua, ghatna chhoti thi ki badi thi, Kashmiri baccho ke saath Hindustan ke kisi kone mein kya hua kya nahi hua, mudda yeh nahi hai. Iss desh mein aisa hona nahi chahiye." pic.twitter.com/MUC65khffu
— ANI (@ANI) February 23, 2019
Source : News Nation Bureau