पीएम नरेंद्र मोदी ने की CISF जवानों की प्रशंसा, कहीं ये 10 बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने जवानों को संबोधित किया.

पीएम नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने जवानों को संबोधित किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ने की CISF जवानों की प्रशंसा, कहीं ये 10 बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने जवानों को संबोधित किया. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीआईसीएफ कैंप पहुंचे और कैंप के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए ये 10 बड़ी बातें कहीं.

Advertisment
  • स्वर्ण जयंती के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंचने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई. एक संगठन के नाते आपने जो 50 पचास वर्ष पूरे किए हैं वो प्रशंसनीय उपलब्धि है.
  • सीआईएसएफ (CISF) से जुड़े आप सभी लोगों ने राष्ट्र की सम्पदा को सुरक्षित रखने में अहम् भूमिका निभाई है.
  • नए भारत की नई और आधुनिक व्यवस्थाओं को सुरक्षित करने के लिए आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.
  • स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है. 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है.
  • एक संगठन को सुरक्षा देना, जहां 30 लाख तक लोग आते हों, जहां हर चेहरा अलग हो, सबका व्यवहार अलग हो. ये काम किसी वीआईपी को सुरक्षा देने से कई गुना बड़ा काम है.
  • नागरिक अगर सहयोग ना करें तो आपका काम और मुश्किल हो जाता है, इसलिए नागरिकों को प्रशिक्षित करना जरूरी है.
  • एयरपोर्ट और मेट्रो में सुरक्षा CISF के समर्पण से ही संभव हो पाई है.
  • आपदाओं की स्थिति में भी आपका योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है. केरल में आई भीषण बाढ़ में आपने राहत, बचाव के काम में दिन रात एक करके हजारों लोगों का जीवन बचाने में मदद की.
  • देश में ही नहीं विदेश में भी जब मानवता संकट में आई है तब सीआईएसएफ (CISF) ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है.
  • एयरपोर्ट और मेट्रो पर एक डिजिटल म्यूजियम बनाया जाए, जिन पर हमेशा चलता रहे कि सीआईएसएफ का जन्म कब हुआ और इनका क्या काम है.
CISF 50th Foundation Day 2019 Lok Sabha Elections 2019 PM Modi in Indirapuram BJP General Elections 2019 PM Narendra Modi कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ ghaziabad
Advertisment