PM On News Nation : पीएम नरेंद्र मोदी बोले- सेना के नाम पर मैं वोट क्‍यों मांगूंगा

पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्‍यू आप न्‍यूज नेशन टीवी (News Nation TV) पर शनिवार रात 8 बजे से देख सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
PM On News Nation : पीएम नरेंद्र मोदी बोले- सेना के नाम पर मैं वोट क्‍यों मांगूंगा

पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू लेते दीपक चौरसिया और पीनाज त्‍यागी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्‍यूज नेशन को इंटरव्‍यू दिया है. इंटरव्‍यू में उन्‍होंने जहां अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्‍धियां बताई है, वहीं चुनाव जीतने को लेकर अपना विश्‍वास भी जाहिर किया है. प्रधानमंत्री के इंटरव्‍यू में सार्वजनिक जीवन के अलावा उनकी निजी जिंदगी के भी कई अनछुए पहलुओं से आप रू-ब-रू हो सकेंगे. देश के ताजा राजनीतिक हालात और विपक्ष की नकारात्‍मक राजनीति पर उन्‍होंने करार प्रहार किया है. सेना के राजनीतिक रूप से इस्‍तेमाल के आरोपों का प्रधानमंत्री ने करारा जवाब दिया है.

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्‍यू आप न्‍यूज नेशन टीवी (News Nation TV) पर शनिवार रात 8 बजे से देख सकते हैं. इसके अलावा www.newsstate.com पर आप पूरा इंटरव्‍यू देख और पढ़ सकते हैं. फेसबुक पर हमारे पेज पर भी आप इस इंटरव्‍यू को देख सकते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्‍यू में आपको इन मुद्दों पर मिलेंगे जवाब

  • महागठबंधन की चुनौती पर
  • लोकतंत्र के खतरे पर
  • मोदी के लिए नेगेटिविटी पर
  • सैम पित्रोदा और 1984 के दंगों पर
  • अपने पैसे से विलासिता पर
  • राहुल गांधी के 30 हजार करोड़ के आरोप पर
  • राष्ट्रवाद और विकास
  • बालाकोट एयरस्ट्राइक
  • अभिनंदन के पकड़े जाने पर
  • नवाज शरीफ, आईएसआई को बुलाने पर
  • विदेश नीति पर
  • संविधान खतरे में
  • गांधी परिवार को टारगेट करने पर
  • नोटबंदी जीएसटी पर
  • 72000 की न्याय स्कीम पर
  • 15 लाख के वादे पर

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi interview Lok Sabha Elections 2019 Pro Incumbency Wave PM On News Nation PM Narendra Modi Mahagathbandhan indian-army
      
Advertisment