दुर्योधन नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी तो जल्‍लाद है जल्‍लाद, राजद नेता राबड़ी देवी का विवादित बयान

राबड़ी देवी ने कहा, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को दुर्योधन कहकर गलती की है. प्रधानमंत्री तो जल्‍लाद है जल्‍लाद, जो जज को, पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है.

राबड़ी देवी ने कहा, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को दुर्योधन कहकर गलती की है. प्रधानमंत्री तो जल्‍लाद है जल्‍लाद, जो जज को, पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दुर्योधन नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी तो जल्‍लाद है जल्‍लाद, राजद नेता राबड़ी देवी का विवादित बयान

राबड़ी देवी, राजद नेता (फाइल फोटो)

चुनावी मौसम में विवादित बयानों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब राजद नेता राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्‍लाद कह दिया है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को दुर्योधन कहकर संबोधित किया था. राबड़ी देवी ने कहा, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को दुर्योधन कहकर गलती की है. प्रधानमंत्री तो जल्‍लाद है जल्‍लाद, जो जज को, पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होगा, खूंखार होगा...खूंखार.

Advertisment

इससे पहले बुधवार सुबह भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते हुए राबड़ी देवी ने कहा था, "नीतीश और नरेंद्र मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई सृजन, शौचालय, नल-जल सहित 36 घोटाले किए हैं. इन दोनों सरकारों से जनता उब गई है और लोकसभा चुनाव के 5 चरणों में जनता ने अपना दम दिखा दिया है. इससे बीजेपी वाले तिलमिला गए हैं. आगे इनलोगों का और भी बुरा हाल होने वाला है.

एक अन्‍य ट्वीट में राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजस्‍वी यादव और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा, महाभारत काल में जो काम संजय ने किया था, वहीं काम ये दोनों कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा, बड़े मोदी ने 5 साल में से विदेश में साढ़े 4 साल बिताए, दूसरी ओर, नीतीश कुमार ने 13-14 साल के शासन में किसान, मजदूर, जुआ और महिला के प्रताड़ित करने में अपनी ऊर्जा खर्च कर चुके हैं.

PM Narendra Modi priyanka-gandhi Rabri Devi jallad duryodhan Modi jallad hai pm jallad hai
      
Advertisment