समाजवादी पार्टी ने लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया- पीएम नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
समाजवादी पार्टी ने लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया- पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस (Congress) पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने सत्ता में रहते हुए लोहिया के नाम का इस्तेमाल किया और प्रदेश की कानून व्यवस्था को चरमरा दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा लोहिया के आदर्शो को मिट्टी में मिला दिया गया. 

Advertisment

रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस, उनकी हकीकत जानना जरूरी है. बहनजी ने बाबा साहेब के नाम का केवल इस्तेमाल किया है, असलीयत में उनके सिद्धांतों के खिलाफ काम किया. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लोहिया जी के नाम पर सरकार तो बना ली, लेकिन यूपी की कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर लोहिया के आदर्शो को मिट्टी में मिला दिया.'

यह भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन रद: सूत्र

प्रधानमंत्री मोदी कहा कि सपा-बसपा (SP-BSP) और कांग्रेस का आतंक पर नरमी दिखाने का पुराना रिकॉर्ड रहा है. हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे. उन्होंने कहा, 'आज ये सभी महामिलावटी लोग फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने के चक्कर में हैं. 2014 से पहले अयोध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं. वो दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब आए दिन भारत में हमला होता था. बीते पांच सालों में इस तरह के धमाकों की खबरें आनी बंद हो गई हैं.'

उन्होंने कहा कि आपके इतने प्यार के लिए मैं आपको नमन करता हूं. 'आपका प्यार मेरे प्रति देख कर सपा और बसपा का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.' पीएम ने कहा कि पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है. हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार ने काम किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहले की सरकार कितनी असंवेदनशील थी इसका एक उदाहरण है, जब 2014 में मैं सरकार में आया तो पता चला कि पहले की पेंशन योजनाओं में लोगों को 50, 60 और 70 रुपये मिल रहे थे. हमारी सरकार ने एक झटके में ये सब बंद किया और हर किसी के लिए कम से कम 1000 रुपये पेंशन सुनिश्चित की.'

उन्होंने कहा, 'योग, हमारी संस्कृति का सदियों से हिस्सा है, लेकिन पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस मनाए, ये काम हमारी सरकार ने किया. कुंभ भी हजारों साल से होता आ रहा है लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज (Prayagraj) में दिखी वो अभूतपूर्व है.' उन्होंने कहा कि अयोध्या में दीप तो हजारों सालों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी हो गया कुछ ऐसा

मोदी ने कहा कि देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक व्यापक कार्यक्रम चल रहा है. जिसके अंतर्गत देश में रामायण, कृष्ण और बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किटों पर काम चल रहा है. रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, सभी स्थानों को विकसित किया जा रहा है.

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

pm modi rally in ayodhya pm modi public meeting at ayodhya ambedkar nagar Ayodhya pm modi Ambedkar Nagar PM Narendra Modi
      
Advertisment