बस्तर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नहीं पहुंचे रमन सिंह समेत प्रदेश भाजपा के बड़े नेता

यहां उनसे बीजेपी का कोई बड़ा नेता मिलने नहीं पहुंचा. डॉ रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, धरम लाल जैसे चेहरे नदारद रहें.

यहां उनसे बीजेपी का कोई बड़ा नेता मिलने नहीं पहुंचा. डॉ रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, धरम लाल जैसे चेहरे नदारद रहें.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
बस्तर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नहीं पहुंचे रमन सिंह समेत प्रदेश भाजपा के बड़े नेता

लोकसभा चुनाव- छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह को टिकट नहीं दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोरापुट उड़ीसा सभा को संबोधित करने पहुँचे. छतीसगढ़ से उड़ीसा के लिए विमान बदलने के दौरान पीएम मोदी 10 मिनट के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट पर रुके और छत्तीसगढ़ के बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की. यहां उनसे बीजेपी का कोई बड़ा नेता मिलने नहीं पहुंचा. डॉ रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, धरम लाल जैसे चेहरे नदारद रहें.

Advertisment

बस्तर भाजपा के नेता किरण देव ने बताया कि सिर्फ बस्तर इलाके के नेताओं के नाम भेजने कहा गया था. 15 में से 8 को ही प्रधानमंत्री से मिलने का मौका दिया गया.

यहां पीएम से मिलने वालों में बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधयक संतोष बाफना, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, भीमा मण्डावी, पूर्व युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव, किशोर पारख, अशोक अरोरा, मो. इजराइल, फादर थॉमस शामिल थे. पीएम का कार्यक्रम ओड़िसा कोरापुट जिले में रखा गया है. बता दें कि पीएम मोदी इस सभा के बाद भी करीब 12:00 बजे वापस लौटेंगे और यहां से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

वापसी में भी प्रधानमंत्री यहाँ रुकेंगे इस दौरान शुभाऊ राम कश्यप, किरण देव, जबिता मंडावी, लछुराम कश्यप, शरद अवस्थी, स्वामी शिवनद, अस्वनी मग्गू, शेष नारायण तिवारी, महेश गागड़ा से मुलाकात करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP chhattisgarh छत्तीसगढ़ बीजेपी Raman Singh वर्ल्ड कप 2019 रमन सिंह Loksabha Polls 2019
Advertisment