/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/Modi-live-ani-img-62-5-99.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Surgical Strike2 के बाद पीएम मोदी ने राजस्थान के चुरू में पहली चुनाव रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू के मंच पर झुककर जनता का अभिवादन किया. उनके साथ मंच पर वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद हैं. तीन दिन पहले टोंक में हुई रैली में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संकेत दे दिया था कि बदला लिया जाएगा और बिल्कुल लिया जाएगा. तीन दिन के अंदर मोदी का यह दूसरी बार राजस्थान का दौरा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रैली में ये 10 बड़ी बातें कहीं.
यह भी पढ़ें ः Surgical Strike2 : Indian Airforce ने बालाकोट में इसलिए बरसाए थे बम, जानें पूरी बातें
चारू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहीं ये बड़ी बातें
1. पीएम नरेंद्र मोदी कहा, आज दुनिया देख रही है, दम दिख रहा है, अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वालों को जवाब देगा.
2. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 50 लाख से अधिक रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं. डेढ़ लाख कनेक्शन तो चुरू में ही दिए गए हैं.
3. होमलोन के ब्याज पर छूट दी गई है. पहले होमलोन की ब्याज दर 10 प्रतिशत से अधिक हो चुकी थी, जो अब 9 प्रतिशत है, जीएसटी काउंसिल ने करों को लेकर बड़ी कटौती की.
4. उन्होंने कहा, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है, इनमें भी राजस्थान का एक भी भाई, बहन या बच्चा नहीं है.
5. पीएम ने कहा, मैं चुरू की धरती से राजस्थान सरकार से आग्रह करता हूं कि वे किसानों की लिस्ट भेज दें. सरकार ने किसानों की सूची ही केंद्र सरकार को नहीं भेजी. इसमें चुरू और राजस्थान के भी 50 लाख किसान परिवार शामिल हैं.
6. हमारी सरकार 35 हजार करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों के परिवारों को दे चुकी है. इसका लाभ राजस्थान के भी एक लाख से अधिक पूर्व सैनिकों के परिवारों को मिला है.
7. आज सारा देश जश्न मना रहा हूं, चुरू की धरती से एक कविता दोहराई
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीष झुकने नहीं दूंगा
जाग रहा देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा.
8. उन्होंने कहा, हम ऐसे लक्ष्य पूरा करने की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में पहले कोई सोच ही नहीं सकता था. मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले 4 साल में ही गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ मकान बन चुके हैं, पुरानी गति से काम करते तो इतने मकान बनाने में वर्षों लग जाते.
9. 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में बिना किसी बिचौलिये के सीधे किसानों के खाते में जमा हो जाएंगे, इसका मतलब यह हुआ कि अगले दस साल में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जाने हैं. आपको कुछ नहीं करना है, आपको सिर्फ संदेश आएगा कि बैंक में पैसे आ गए हैं.
10. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड के किसानों को लाभ मिला पर राजस्थान की सरकार से किसानों की लिस्ट मिलने का हमें आज भी इंतजार है.
Source : News Nation Bureau