बालाकोट में आतंकियों पर भारत के प्रहार पर तिलमिला गई है कांग्रेस, जम्‍मू के अखनूर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा- मैं तो हैरान हूं कि देश के दुश्‍मनों को सबक सिखाने के बीच ये कांग्रेस और उसके साथियों को आखिर हो क्‍या गया है. समझ ही नहीं आता है कि क्‍या वे वहीं सरदार पटेल की कांग्रेस है, जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दिन रात एक कर दिया था.

पीएम ने कहा- मैं तो हैरान हूं कि देश के दुश्‍मनों को सबक सिखाने के बीच ये कांग्रेस और उसके साथियों को आखिर हो क्‍या गया है. समझ ही नहीं आता है कि क्‍या वे वहीं सरदार पटेल की कांग्रेस है, जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दिन रात एक कर दिया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बालाकोट में आतंकियों पर भारत के प्रहार पर तिलमिला गई है कांग्रेस, जम्‍मू के अखनूर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (टि्वटर)

लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार के लिए निकले पीएम नरेंद्र मेरठ, रुद्रपुर के बाद गुरुवार शाम को जम्‍मू पहुंचे. वहां उन्‍होंने संबोधन की शुरुआत स्‍थानीय भाषा में की और मां वैष्‍णो देवी को प्रणाम किया. उन्‍होंने कहा, यह मेरा सौभाग्‍य है कि चुनावी अभियान के पहले ही दिन वो जम्‍मू पहुंचे हैं. पीएम ने कहा, 11 अप्रैल को जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो आतंकियों की सांसें तो टंग ही जाएगी, सीमा पार भी खलबली मच जाएगी. सीमा पर आतंक मचाने वाले आज खौफ में हैं. डर के साये में जी रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत आने वाले सीमा पार के आतंकी सौ बार सोच रहे हैं. 

Advertisment

पीएम ने कहा- मैं तो हैरान हूं कि देश के दुश्‍मनों को सबक सिखाने के बीच ये कांग्रेस और उसके साथियों को आखिर हो क्‍या गया है. समझ ही नहीं आता है कि क्‍या वे वहीं सरदार पटेल की कांग्रेस है, जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दिन रात एक कर दिया था. क्‍या यह वहीं कांग्रेस है, जिसमें रहकर सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिन्‍दुस्‍तान की कल्‍पना की थी. मुझे तो लगता है कि ये वो कांग्रेस नहीं है.

पीएम ने कहा- मोदी विरोध में कांग्रेस को देश हित दिखना ही बंद हो गया है. बालाकोट में आतंकियों पर प्रहार से कांग्रेस तिलमिला गई है. एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं के आपत्‍तिजनक बयान आ रहे हैं.  बिना कोई लाज-धर्म के हिन्‍दुस्‍तान की धरती पर टीवी मीडिया के सामने आतंकियों को क्‍लीन चिट दे रहे हैं, पाकिस्‍तान को क्‍लीन चिट दे रहे हैं. जब गुरु ही ऐसा होगा, तो चेले कैसे होंगे. दो तीन दिन पहले जो कुछ हुआ वह तो और शर्मनाक है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नेशनल कांफ्रेंस के उम्‍मीदवार ने अनाप-शनाप बयानबाजी की. देश यह देख रहा है कि कैसे कांग्रेस ने इन लोगों से हाथ मिलाया हुआ है. क्‍या कांग्रेस का हाथ ऐसे ही लोगों के लिए है क्‍या जो पाकिस्‍तान का जय-जयकार करे और कांग्रेस इनको कांग्रेस पर बैठाए. कोई देश ऐसा स्‍वीकार कर सकता है क्‍या. इनका भारत माता की जय कहने में दिक्‍कत है लेकिन आतंकियों की जय कहने में इनको हिचक नहीं है. 

पीएम बोले- आज जम्‍मू कश्‍मीर की जो स्‍थिति है, इसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्‍मेदार है. इन्‍हीं की साझेदारी का परिणाम है कि इतने दिनों तक कश्‍मीरी पंडितों को इतना जुल्‍म सहना पड़ा. आतंक का जो जहर जम्‍मू कश्‍मीर में घुला है, उसके जिम्‍मेदार भी यही हैं. इनके लिए सत्‍ता जरूरी है, परिवार की विरासत जरूरी है, देश की सुरक्षा, मान-सम्‍मान इनके लिए प्राथमिकता नहीं है. 

पीएम ने कहा-  कांग्रेस के विचारकों-नीति निर्धारकों का यही रवैया है, जिसके कारण जम्‍मू कश्‍मीर सहित पूरे देश को दशकों से भुगतना पड़ रहा है, अपनों को खोना पड़ रहा है. इनके पास बड़े और कड़े फैसले लेने की हिम्‍मत ही नहीं है. 

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- मैं एक एक नागरिक को विश्‍वास दिलाने आया हूं, ये कुछ भी कर लें, एक चौकीदार इनके रास्‍ते पर मजबूती से खड़ा है. लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए मैंने कहा था- आज भी वही जज्‍बा लेकर चलता हूं. सत्‍ता के मोह में ना तो मैंने अपने रुख को बदला है और न ही बदलूंगा. आतंक के साथी चाहे सीमा पार हों या देश के भीतर, एक बात कान खाेलकर सुन लें, भारत की सुरक्षा के खिलाफ उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा. 

पीएम ने कहा- आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. आतंक के फंडिंग को लेकर लिस्‍ट खंगाल रही हैं. ऐसे संगठन जो आतंक को बढ़ावा देते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. आज जब पुरानी रीति-नीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और पीडीपी की नींद उड़ गई है. आए दिन ये लोग चौकीदार को गाली देते हैं. आपका एक चौकीदार जो कर रहा है वो सही है या नहीं. 

प्रधानमंत्री ने कहा- पाकिस्‍तान बौखलाहट में हमारे पशुओं, बस्‍तियों को निशाना बना रहा है, लेकिन विश्‍वास रखिए यह लंबे समय तक नहीं चलेगा. एक तरफ हमारी सेना सटीक जवाब दे रही है, वहीं सरकार सेना का बखूबी साथ दे रही है. किसी की जान चली जाती है तो उसका मुआवजा भी पांच गुना बढ़ा दिया गया है. मेरी शक्‍ति और मेरा विश्‍वास इसलिए भी बढ़ रहा है, क्‍योंकि मुझे जम्‍मू कश्‍मीर के युवाओं का समर्थन मिल रहा है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने यहां के युवा साथियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अवसरों में भारी वृद्धि की है. सेना और केंद्रीय बालों में एक विशेष भर्ती अभियान के तहत यहां के 20 हजार युवाओं को हमने भर्ती कराया है. दूसरी ओर, कांग्रेस, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया है, भेदभाव किया. विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स को लटकाने और भटकाने का काम किया है.

पीएम ने कहा- आपका ये चौकीदार विकास की पंचधारा- बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुर्जुग को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीब परिवारों के लिए हमने अनेकों काम तो किये ही हैं, मध्यम वर्ग के लिए भी इस बजट में बहुत बड़ा कदम उठाया है. 5 लाख रुपये तक की आय में हमने आयकर में पूरी छूट दे दी है. देश के साधनों और संसाधनों में हमारे युवा साथियों को अवसरों की समानता मिले, सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में समान भागीदारी मिले. इसके लिए भी हमने कदम उठाये हैं.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 election rally in jammu PM Narendra Modi
Advertisment