तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पाटण में चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. तीसरे चरण में ही गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुजरात का सियासी पारा आज अपने चरम पर है.

तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. तीसरे चरण में ही गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुजरात का सियासी पारा आज अपने चरम पर है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पाटण में चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PIC- ANI (पीएम मोदी)

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव अब अपने तीसरे चरण की तरफ बढ़ रहा है. आगामी 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के तहत 14 राज्यों का 115 सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. तीसरे चरण में ही गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुजरात का सियासी पारा आज अपने चरम पर है. 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के पाटण में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा, पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए जब भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक किया तो अपने ही देश के विपक्षी दलों को तकलीफ होने लगी. विपक्षी दल एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने लगे. उन्होंने आगे कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारे विंग कमांडर को पकड़ा तो उन्होंने पाकिस्तान को सीधे चेतावनी दी थी. पीएम ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में बोल दिया था कि अगर अभिनंदन को कुछ भी हुआ तो पाकिस्तान को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा 

lok sabha election 2019 Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi Last day Election Campaign of Third Phase PM Modi in Patan PM Modi in Gujrat amit shah Patan Rally
Advertisment