प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत का पूरा भरोसा, कर दी ये बड़ी बात

मन की बात के आखिरी क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमागहमी में व्‍यस्‍त होंगे. मैं स्‍वयं चुनाव में प्रत्‍याशी रहूंगा. इसलिए अगली मन की बात मई महीने के अंतिम हफ्ते में होगी.

मन की बात के आखिरी क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमागहमी में व्‍यस्‍त होंगे. मैं स्‍वयं चुनाव में प्रत्‍याशी रहूंगा. इसलिए अगली मन की बात मई महीने के अंतिम हफ्ते में होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत का पूरा भरोसा, कर दी ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम बार 'मन की बात' कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को विश्‍वास दिलाया कि वे फिर से मन की बात करेंगे. मन की बात के आखिरी क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमागहमी में व्‍यस्‍त होंगे. मैं स्‍वयं चुनाव में प्रत्‍याशी रहूंगा. इसलिए अगली मन की बात मई महीने के अंतिम हफ्ते में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍वास दिलाया कि मैं चुनाव के बाद एक नए विश्‍वास के बाद मन की बात फिर से करता रहूंगा और वर्षों तक करूंगा.

Advertisment

मार्च, अप्रैल और पूरा मई; ये तीन महीने की सारी हमारी जो भावनाएं हैं, उन सबको मैं चुनाव के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार ‘मन की बात’ के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा और सालों तक आपसे ‘मन की बात’ करता रहूंगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा कि लोग न सिर्फ ‘मन की बात’ सुनते हैं बल्कि उसे कई अवसरों पर याद भी करते हैं. उन्‍होंने कहा- पुलवामा के आतंकी हमले में, वीर जवानों की शहादत के बाद देश-भर में लोगों को, और लोगों के मन में, आघात और आक्रोश है. 

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 General Election 2019 mann-ki-baat PM Narendra Modi
Advertisment