पीएम मोदी ने इशारों में प्रियंका गांधी पर किया तंज, कहा-सांप का खेल दिखाकर वोट मांग रहे हैं नामदार

शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे.

शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने इशारों में प्रियंका गांधी पर किया तंज, कहा-सांप का खेल दिखाकर वोट मांग रहे हैं नामदार

पीएम नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi)  कांग्रेस पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे. आज ये नामदार की चौथी पीढ़ी भी यहीं काम कर रही है. ये चौथी पीढ़ी आज भी सांप-सपेरों का खेल दिखाकर वोट मांग रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने रायबरेली में प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi)  के सांप के साथ खेलने की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही.

Advertisment

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब स्नेक से आगे बढ़कर अब माउस कर आगे बढ़ रहा है. अब वो स्नेक चार्मर(सपेरा) नहीं है. माउस चार्मर है. अब वो कंप्यूटर का माउस चलाता है.'

उन्होंने कहा कि, 'कामगारों का अपमान करने में नामदार को बड़ा आनंद आता है. ये गरीब को, मेहनत करने वाले को उसकी हैसियत दिखाने से कभी नहीं चूकते हैं. बाल काटने वाला हो, चौकीदार या चाय वाला हो, हर कोई कड़ी मेहनत करता है. वो ऐसे नामदार की कृपा का मोहताज नहीं है.'

इसे भी पढ़ें: तेज बहादुर यादव के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

पीएम ने कहा कि नामदार के इस अहंकार ने देश के बड़े-बड़े नेताओं को, राज्यों को, पूर्व प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहलोत सरकार पर वार करते हुए कहा, '10 दिन में कर्ज माफ, नहीं तो मुख्यमंत्री साफ-किसानों को ये नारा किसने दिया था?
कर्जमाफी हुई क्या? मुख्यमंत्री साफ हुआ क्या?मुझे पता चला है कि कांग्रेस के इस झूठ की वजह से यहां बीकानेर में किसान खुदकुशी तक करने लगे हैं.'

Source : News Nation Bureau

namdar congress BJP lok sabha election 2019 priyanka-gandhi snake PM modi PM Narendra Modi
Advertisment