logo-image

पीएम मोदी को आया गुस्सा, कहा- आतंकवादी चाहे सातवें पाताल में भी छिप जाए, चुन-चुनकर मारूंगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं इंतजार अब लम्बा नहीं कर सकता. चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत है. घर में घुस के मारेंगे.

Updated on: 04 Mar 2019, 08:37 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. जामनगर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी का एक अलग ही रूप लोगों को देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गुस्से में पाकिस्तान और विपक्ष पर बरसे. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इंतजार अब लम्बा नहीं कर सकता. चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत है. घर में घुस के मारेंगे. 40 साल से आतंकवाद निर्दोषों को मारे जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि आज मैं अहमदाबाद की धरती पर आया हूं, सिविल हॉस्पिटल में आया हूं, वो दृश्य (2008 ब्लास्ट) नहीं भूल सकता हूं. मैं आपको कहना चाहूंगा, सातवें पाताल में भी होगें उनको(आतंकवादी) मैं छोड़ने वाला नहीं हूं.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है. मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है. पहले वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे.'

विपक्षी दलों पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बना दी जाती है.' 

उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से विपक्ष के पेट में दर्द होता है, अगर भारतीय वायुसेना का बालाकोट मिशन फेल हो जाता, तो कौन जिम्मेदार होता? किसका इस्तीफा मांगा जाता. 

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों का स्वास्थ्य हमेशा से ही हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. हमारा प्रयास देश के छोटे-छोटे कस्बों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ले जाना है, इसके लिए वेलनेस सेंटर से मेडिकल कॉलेज तक एक सिलसिला चलाया जा रहा है.'

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने की फिर सीमा पार करने की कोशिश, सुखोई ने मार गिराया दुश्मन का ड्रोन

उन्होंने कहा कि आज मेडीसिटी के विस्तार का सपना अहमदाबाद के लोगों को सारी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे देने का सपना पूरा हुआ है, एक साथ चार अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज लोथल में 'National Maritime Heritage Complex' का शिलान्यास किया है. इस संग्रहालय को देखने के लिए यहां दुनिया भर से लोग आएंगे.