अखिलेश पर बरसे पीएम मोदी, कहा- हमारे बबुआ तो ऐसा समाजवाद लाए की टोटी तक नहीं छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज बारांबकी में चुनावी जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा, 'वे लोग जो कुछ दिनों पहले तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज बारांबकी में चुनावी जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा, 'वे लोग जो कुछ दिनों पहले तक

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अखिलेश पर बरसे पीएम मोदी, कहा- हमारे बबुआ तो ऐसा समाजवाद लाए की टोटी तक नहीं छोड़ा

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज बारांबकी में चुनावी जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा, 'वे लोग जो कुछ दिनों पहले तक "कौन बनेगा प्रधान मंत्री" एक-दूसरे के साथ खेल रहे थे, अब चौथे चरण के मतदान के बाद लुका-छिपी खेल रहे हैं...अब जनता ने इनके सारे सपनों को चार चरण में चूर-चूर कर दिया है.'

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा, 'किसानों के लिए क्या करना है? महिलाओं के लिए क्या करना है? आतंकवाद पर क्या करेंगे? इन सब बातों को लेकर महामिलावटी लोगों के मुंह पर ताला है, इन्हें तो बस मोदी हटाना है.'

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे बबुआ तो ऐसा समाजवाद लाए कि बालू, ईट, पत्थर यहां तक की टोटी तक को नहीं छोड़ा. सबकुछ लूटकर, छीनकर चोरी करके खाने की ये नीति और नीयत इन लोगों में कूट-कूटकर भरी है और इन सभी की मास्टर है कांग्रेस पार्टी.'

मोदी ने आगे कहा, 'इन लोगों ने आपकी चीनी मिलें तक औने-पौने दामों पर बेच दी. बिजली घोटाला तो ऐसा हुआ कि BSP नेताओं की भी जेबें भरीं और फिर समाजवादी नेताओं की भी. हां, महंगी बिजली से आपकी जेब जरूर ढीली हो गई.'

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका ब्लास्ट के बाद केरल में पुलिस, कोस्ट गार्ड, कमांडो और बम निरोधक दस्ता हाई अलर्ट पर

कांग्रेस-एसपी-बीएसपी पर एक साथ बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जमीन से लेकर हवा तक भ्रष्टाचार और तो और ऐसा कोई छेत्र नहीं है जो कांग्रेस के पंजे से बच पाया हो. सपा, बसपा, कांग्रेस इनका समर्पण वंशवाद और भ्रष्टाचार के लिए एक जैसा ही है. इन्हें अंदाजा नहीं था कि 2014 में देश की जनता इन सबके ऊपर इस चौकीदार को बैठा देगी.'

और पढ़ें: 5 साल तक 3 दरिंदों ने मिलकर घोड़ी, बकरी, गाय और कुत्तों के साथ बनाए संबंध, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह

अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने गांवों के लिए जो 1.5 करोड़ घर बनाएं है उसमें ये नियम बनाया है कि नए घर पर पहला हक महिलाओं का होगा. इसलिए घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के ही नाम हुई है.मिशन इंद्रधनुष के तहत जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जो टीके लगाए जा रहे है, उसका लाभ भी गांव की महिलाओं को सबसे ज्यादा हुआ है. राष्ट्रीय पोषण अभियान का भी सबसे ज्यादा लाभ गांव की ही महिलाओं को हो रहा है.'

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 Bahraich PM Narendra Modi Akhilesh Yadav PM modi Mahagathbandhan
Advertisment