प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं रॉबर्ट्सगंज में उस समय आया हूं, जब देश का एक बड़ा हिस्सा फिर एक बार, मोदी सरकार बनाने के लिए निश्चय कर चुका है. कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता है. जितनी ज्यादा मजबूत सरकार उतना ही शक्तिशाली भारत होगा. आपका एक वोट देश में शक्तिशाली भारत का गठन करेगा. अब एक नई बहस शुरु कर दिया गया है कि मोदी की क्या जाति है. अरे कान खोल के सुन लो, इस देश के गरीबों की जो जाति है, वही मेरी जाति है. पीएम श्री 21 साल पहले आज ही का वो दिन था, जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था, ऑपरेशन शक्ति को सफलतापूर्वक पूरा किया था. मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया.