/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/09/pm-modi-78.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (Tiwter)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में लोगों को संबोधित किया. चित्रदुर्गा में उन्होंने कहा, दुनिया भर में भारत की जय जयकार हो रही है तो उसका कारण आप लोग हैं. उन्होंने कहा कि हमलोंगों ने पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर हमला किया लेकिन भारत के कुछ लोगों को दर्द होता है.
यह भी पढ़ें - राकेश सिन्हा का फारुख अब्दुल्ला को जवाब, कहा- झंडे फहराने वाले मिलेंगे, लेकिन इन्हें चार कंधे नहीं मिलेंगे
पीएम मोदी ने कहा, इस चुनाव में आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है, बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मज़बूत सरकार चुननी है. मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटका की सरकार कौन चला रहा है. ये किसी को अंदाज़ा नहीं है. क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें - आयुष्मान खुराना ने पूरी की 'आर्टिकल 15' की शूटिंग, शेयर की ये खास जानकारी
एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है वहीं दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है. इसी मंत्र पर चलते हुए हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. कांग्रेस-जेडीएस की नीयत किसान हित की होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगेरे बेहाल ना होता. इनकी नीयत काम करने की होती तो अपर भद्रा प्रोजेक्टस सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी हो पातीं.
Source : News Nation Bureau