logo-image

PM मोदी की मंत्रियों को हिदायत- सोच-समझकर बोलें और डीप फेक से बचें

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में अपनी कैबिनेट के साथ बैठक की

Updated on: 04 Mar 2024, 06:52 AM

New Delhi:

Lok Sabha Election 2024:  भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है. लोकसभा चुनाव को लेकर 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में अपनी कैबिनेट के साथ बैठक की. सुषणा स्वराज भवन में आयोजित यह मैराथन बैठक सुबह 10 बजे रात 9.30 बजे तक चली. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों को साफ निर्देश दिए को वो विवादित बयानबाजी से परहेज करें. पीएम मोदी ने कहा कि जब भी बोलें तो सोच समझकर ही बोलें. पीएम मोदी ने कैबिनेट के सदस्यों से डीप फेक से सावधान रहने का भी सुझाव दिया. प्रधानमंत्री मंत्रियों से कहा कि अगर बोलना ही है तो सरकार की योजनाओं पर बोलें और विवादित बयानों से बचें. 

यह खबर भी पढ़ें- कौन है माधवी लता? बीजेपी ने हैदराबाद सीट से ओवैसी के सामने चुनाव मैदान में उतारा

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार यूपी की वाराणसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधी नगर सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 7 नाम ऐसे भी हैं जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की गुना सीट से टिकट दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात की पोरबंदर सीट से चुनाव लड़ेंगे. भूपेंद्र यादव को राजस्थान की अलवर सीट पर उतारा गया है. 

यह खबर भी पढें- West Bengal: आसनसोल से BJP उम्मीदवार पवन सिंह की नाम वापसी पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा- देखें वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है. उनमें 195 से 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 155 सीटें जीती थीं. इस बार पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए 370 पार और एनडीए के लिए 400 पार सीटों का लक्ष्य रखा है