प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के जोधपुर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर करारा प्रहार किया. मोदी बोले कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार और वहां के मुख्यमंत्री का कहना है कि जिनको भूखा मरना है या गरीबी से परेशान हैं वही लोग सेना में भर्ती होना चाहते हैं. ये कांग्रेस के नेताओं को समझ नहीं है कि वो दो रोटी खाने नहीं जाता है. वो सीने पर गोली खाने जाता है. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था कि युवा सेना में गरीबी के चलते जाते हैं. साथ ही जिनको भूखा मरना है वही लोग सेना में भर्ती होते हैं.